Rakhi Anamika

Rakhi Anamika

लिखती हूँ अंजाम इश्क़ का, यह दर्द की नुमाइश नहीं है। आप न गुजरे इस मंजर से, बस मेरी ख्वाहिश यही है।

https://www.youtube.com/@rakhianamika7501

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

स्नेह का जल हुआ हिम, अनुराग के शिखर पर.. प्रेम का शीतल दिन, है सदैव उच्च स्तर पर.. ©Rakhi Anamika

#कविता #snowmountain  स्नेह का जल हुआ हिम, 
अनुराग के शिखर पर.. 

प्रेम का शीतल दिन, 
है सदैव उच्च स्तर पर..

©Rakhi Anamika

#snowmountain

15 Love

White हृदय के द्वार पर देकर, एक खटखटाहट.. अपने आने की दे गये, तुम आहट.. हम आज भी वहीं खड़े हैं.. एक अनंत प्रतिक्षा लिये----♡´・ᴗ・`♡ ©Rakhi Anamika

#कविता #goodnightimages  White हृदय के द्वार पर देकर, 
एक खटखटाहट.. 
अपने आने की दे गये, 
तुम आहट.. 

हम आज भी वहीं खड़े हैं.. 
एक अनंत प्रतिक्षा लिये----♡´・ᴗ・`♡

©Rakhi Anamika

White है गुरुर उन्हें कि, उनके पास दौलत है... तो हमें भी नाज है कि, हमारे साथ मोहब्बत है... ©Rakhi Anamika

#विचार #Tulips  White है गुरुर उन्हें कि, 
उनके पास दौलत है... 
तो हमें भी नाज है कि, 
हमारे साथ मोहब्बत है...

©Rakhi Anamika

#Tulips

12 Love

White हृदय में लेकर प्रेम तरंग, खिलाया है हमने अंग-अंग.. अल्प क्षणों की नहीं यह कथा, इसमें असीमित हर्ष एवं व्यथा.. अत्यधिक प्रेम में मन हुआ धृष्ट, इसे देख क्यों तुम हुये रुष्ट? क्या मेरा यह अधिकार नहीं, मेरी अल्हड़ता क्या स्वीकार नहीं? कह देते कि यह नहीं पसंद, हम तो सदा से ही थे पाबंद.. बालहठ न करते यो तुमसे, रुष्ट फिर न होते तुम मुझसे... ©Rakhi Anamika

#alone_sad_shayri #कविता  White हृदय में लेकर प्रेम तरंग, 
खिलाया है हमने अंग-अंग.. 
अल्प क्षणों की नहीं यह कथा, 
इसमें असीमित हर्ष एवं व्यथा.. 
अत्यधिक प्रेम में मन हुआ धृष्ट, 
इसे देख क्यों तुम हुये रुष्ट? 
क्या मेरा यह अधिकार नहीं, 
मेरी अल्हड़ता क्या स्वीकार नहीं? 
कह देते कि यह नहीं पसंद, 
हम तो सदा से ही थे पाबंद.. 
बालहठ न करते यो तुमसे, 
रुष्ट फिर न होते तुम मुझसे...

©Rakhi Anamika

White सब्र को मेरे हद न मिली... किसी ने हँसाकर रुलाया, किसी ने रुलाकर आजमाया। इंतेहा हो गयी आजमाइश की... मेरे ढिठाई से वह घबराया । कुछ बात है कि हम टलते नहीं... शायद यही जिद्द रास न आया । ©Rakhi Anamika

#sad_quotes #लव  White सब्र को मेरे हद न मिली... 
किसी ने हँसाकर रुलाया, 
किसी ने रुलाकर आजमाया।

इंतेहा हो गयी आजमाइश की... 
मेरे ढिठाई से वह घबराया ।
कुछ बात है कि हम टलते नहीं... 
शायद यही जिद्द रास न आया ।

©Rakhi Anamika

#sad_quotes

15 Love

White कितना मनभावन था वह स्पर्श.. तन मन में संचित है वह हर्ष.. कभी न मिलो तो भी वह साथ रहेगा.. मेरे मस्तक पर एक अदृश्य हाथ रहेगा.. ©Rakhi Anamika

#विचार #GoodMorning  White कितना मनभावन था वह स्पर्श.. 
तन मन में संचित है वह हर्ष.. 


कभी न मिलो तो भी वह साथ रहेगा.. 
मेरे मस्तक पर एक अदृश्य हाथ रहेगा..

©Rakhi Anamika

#GoodMorning

13 Love

Trending Topic