..

..

कवि

  • Latest
  • Popular
  • Video

राष्ट्र साधना हेतू जो नित नये आयाम गढ़ता है। राष्ट्र निर्माण हेतु जिसका हर सिपाही आगे बढ़ता है। राष्ट्र सेवा में तत्पर सदा सर्दी गर्मी या हो बरसात। रग रग में समाई इसके , उज्जवल, उन्नत राष्ट्र की बात । नमस्ते सदा वत्सले के साथ , राष्ट्र प्रेम जिसमे अंग अंग है। भारती की बगिया का पुष्प , यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है। ✍️ जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी" ©..

 राष्ट्र साधना हेतू जो नित नये आयाम गढ़ता है।
राष्ट्र निर्माण हेतु जिसका हर सिपाही आगे बढ़ता है।
राष्ट्र सेवा में तत्पर सदा  सर्दी गर्मी या हो बरसात।
रग रग में समाई इसके , उज्जवल, उन्नत राष्ट्र की बात ।
नमस्ते सदा वत्सले के साथ , राष्ट्र प्रेम जिसमे अंग अंग है।
भारती की बगिया का पुष्प , यह  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है।
                            ✍️ जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी"

©..

राष्ट्र साधना हेतू जो नित नये आयाम गढ़ता है। राष्ट्र निर्माण हेतु जिसका हर सिपाही आगे बढ़ता है। राष्ट्र सेवा में तत्पर सदा सर्दी गर्मी या हो बरसात। रग रग में समाई इसके , उज्जवल, उन्नत राष्ट्र की बात । नमस्ते सदा वत्सले के साथ , राष्ट्र प्रेम जिसमे अंग अंग है। भारती की बगिया का पुष्प , यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है। ✍️ जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी" ©..

17 Love

"वीर विनायक सावरकर जी" एक मात्र कर्तव्य था जिसका , करना राष्ट्र की साधना । अपना फर्ज निभाया उसने, मां भारती की करके आराधना। उस बेटे को तब सजा, काला पानी की दी जाती है। अंडमान की जेलें भी , ये क्रुर कहानी बतलाती है। राजनीति की क्रुर नीतिया ,तब कुछ ऐसा कह जाती है। खुद को गांधी बतलाकर , सावरकर को गाली दी जाती है। तुम एक बार जाकर तो देखो , अंडमान काला पानी। जहां वीर विनायक सावरकर ने , मां भारती को सौंप दी अपनी जवानी। समझ आ जाये सावरकर तो ,मन मे एक बात को गढ़ लेना । अंडमान की जेलों में जाकर ,सावरकर को पढ लेना । ✍️जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी" ©jitu inklabi

 "वीर विनायक सावरकर जी"

एक मात्र कर्तव्य था जिसका , करना राष्ट्र की साधना ।
अपना फर्ज निभाया उसने, मां भारती की करके आराधना।
उस बेटे को तब सजा, काला पानी की दी जाती है।
अंडमान की जेलें भी ,  ये क्रुर कहानी बतलाती है।
राजनीति की क्रुर नीतिया ,तब कुछ ऐसा कह जाती है।
खुद को गांधी बतलाकर , सावरकर को गाली दी जाती है।
तुम एक बार जाकर तो देखो , अंडमान काला पानी।
जहां वीर विनायक सावरकर ने , मां भारती को सौंप दी अपनी जवानी।
समझ आ जाये सावरकर तो ,मन मे एक बात को गढ़ लेना ।
अंडमान की जेलों में जाकर ,सावरकर  को पढ लेना ।
                                ✍️जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी"

©jitu inklabi

"वीर विनायक सावरकर जी" एक मात्र कर्तव्य था जिसका , करना राष्ट्र की साधना । अपना फर्ज निभाया उसने, मां भारती की करके आराधना। उस बेटे को तब सजा, काला पानी की दी जाती है। अंडमान की जेलें भी , ये क्रुर कहानी बतलाती है। राजनीति की क्रुर नीतिया ,तब कुछ ऐसा कह जाती है। खुद को गांधी बतलाकर , सावरकर को गाली दी जाती है। तुम एक बार जाकर तो देखो , अंडमान काला पानी। जहां वीर विनायक सावरकर ने , मां भारती को सौंप दी अपनी जवानी। समझ आ जाये सावरकर तो ,मन मे एक बात को गढ़ लेना । अंडमान की जेलों में जाकर ,सावरकर को पढ लेना । ✍️जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी" ©jitu inklabi

16 Love

#Quotes #Lion  White आखिर  सेकुलरिज्म का चोला कब तक  पहने जायेंगे।
भाईचारे के लिए आखिर कितने पत्थर खायेंगे।
इन उग्रवादियों का उपचार अबके  कुछ ऐसा हो ।
राजस्थान मे भी नेता अब बाबा बुलडोजर जैसा हो।
🙏🙏
                         ✍️ जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी"✍️

©jitu inklabi

#Lion

90 View

#DiyaSalaai #Quotes  जो लोग बडबडा रहे थे, 
           गाजा वाले मसलो पर।
पता नही क्यो चुप बैठै है, 
                तीर्थयात्रीयो के हमलो पर ।
                           🇮🇳 इंकलाबी 🇮🇳

©jitu inklabi

#DiyaSalaai

153 View

#विचार #IndianArmy  राष्ट्र रक्षा यज्ञ में श्वास़ो का किया हवन ,
ऐसे बलिदानियों का वंदन कर लेता हूं।
वीरों की कुर्बानियाओ को तो में प्रणाम करूं,
सरहद के शौर्य को सलाम कर लेता हूं।
भारती के आंचल में दान दिया शीश जिसने ,
शहीदों की शहादत का गुणगान कर लेता हूं।
कलम से निकलते हैं जब शब्द आंतरिक ,
अमर शहीदों का बखान कर लेता हूं।      
             जितेंद्र गौतम "इंकलाबी"

©jitu inklabi

#IndianArmy

135 View

#कविता #jaishriram  Jai Shri Ram 🙏"जय श्री राम "🚩
प्राण प्रतिष्ठा नहीं है केवल ,
ये  प्रभू श्री राम की ।

झांकी ही नहीं बदल रही है केवल ,
पावन अयोध्या धाम की।

ये नव उत्कर्ष है हिंद की धरा पर , 
सनातन के स्वाभिमान का।

हर सनातनी कृतज्ञ रहेगा , 
कारसेवकों के बलिदान का ।
               ✍️ जितेंद्र गौतम "इंकलाबी"✍️

©jitu inklabi

#jaishriram

27 View

Trending Topic