#jaishriram
  • Latest
  • Popular
  • Video
#भक्ति #jaishriram #chuapai #Bhakti  Jai Shri Ram चौपाई भाग-2
*************
हे  राघव   विनती  ये  सुनिए, दया दृष्टि अब हम पर करिए, 
मैं हूँ  बालक  कद  का छोटा, पर ह्रदय  का  मैं नहीं खोटा। 

केसर  चंदन  तिलक  लगाऊँ, श्रद्धा  से  नित सुमन  चढ़ाऊँ, 
धूप  दीप  कर  कपूर जलाऊँ, पूजा    करके   आरती गाऊँ। 

भाव  भक्ति  से  भोग बनाऊं, हलवा    पूरी   भोग   लगाऊँ, 
मेरी   चूक   क्षमा   कर  देना, चरण शरण में प्रभु रख लेना। 

तन मन तुम पर कर दूँ अर्पण, हाथ  जोड़  कर करूँ समर्पण, 
सुन   लेना   प्रभु  अर्ज़  हमारी, मै   हूँ   दासी  भक्त  तुम्हारी।

©Uma Vaishnav
#Motivational #nojotoquotes #nojotohindi #NojotoFilms #Motivation #Rajdeep  Jai Shri Ram Gefðu sannleika í kærleika.  Gefðu heiðarleika í vináttu.  Hamingjan mun gerast sjálfkrafa!

©Rajdeep

🔥🔥✨💖 "Happy!" 💖✨........✍️ nojoto #Rajdeep #Nojoto s #nojotohindi #Nojotovideo #NojotoFilms #Motivation #viral #vibes #vibe https ://nojoto.page.link/7XjGG Use my Referral Code: *rajdeep5383* ©Rajdeep

0 View

#कविता #jaishriram  Jai Shri Ram राम बनना आसान नहीं है जाने कितने ही संघर्षों से श्री राम जी का हुआ था सामना
मर्यादा पुरषोत्तम राम 
बनना कतई सरल नहीं है
मन में बेशक हो ये प्रबल कामना

©Sneh Prem Chand

#jaishriram

144 View

#प्रभुश्रीराम #गोदी_मीडिया #पुरुषोत्तम #अमर्यादित #राजनीति #मर्यादा  Jai Shri Ram "कृपया मर्यादा में रहकर अपनी बात कहे" 

"मर्यादा" अपने आप में एक आदर्श शब्द है, क्योंकि "मर्यादा" शब्द का सीधा संबंध , त्रेतायुग के महानायक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से है, मैं स्वयं सर्वप्रथम मर्यादा शब्द का परिचय, प्रभु श्री राम के नाम से पहले हुआ, इसलिए जब भी मर्यादा शब्द सुनता हूं तो मुझे हर समय मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का स्मरण होता है।
लेकिन कलयुग आते-आते प्रभु श्री राम एवं उनके चरित्र का एक भाग अर्थात "मर्यादा" , इन दोनों ही का उपयोग, अपने-अपने हित को साधने के लिए भारत वर्ष में, वर्तमान काल तक जारी है।

 इन दोनों ही नाम अर्थात "राम" एवं "मर्यादा" का प्रयोग धार्मिक प्रयोजन में हो तो उत्तम लाभ प्राप्त होता है, परंतु जैसे ही इन दोनों का उपयोग राजनीति में नेताओं के द्वारा, एवं धर्म क्षेत्र में चंद पाखंडियों द्वारा होता है, तो अधम हानि को प्राप्त होता है।

"मर्यादा" शब्द का प्रयोग हमारी मुख्य धारा के समाचार चैनलों पर सबसे ज़्यादा किया गया, जिसमें देश की भावनाओं को कुरेदने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, ऐसे लोगों को निमंत्रित किया जाता है, जो अमर्यादित भाषा के शिरोमणि हो।

परंतु जैसे ही निमंत्रित मेहमान, अपने उच्च कोटि की अमर्यादित भाषा बोल लेता है, तब तक समाज में बहुत से लोगों तक यह अमर्यादित भाषा पहुंच जाती है, यह सिलसिला दस साल से लगातार हो रहा है, जब यह रायता फैलता रहता है, उसके बाद देश के तथाकथित स्वयंभू नंबर वन समाचार चैनलों के हमारे होनहार चाटुकार ऐंकर और ऐंकरा यह कहना नहीं भूलते कि, "कृपया मर्यादा में रहकर अपनी बात कहे" वैसे वर्तमान में हर चीज़ ही अमर्यादित हो रही है, फ़िर भी मैं यही कहूंगा, कृपया प्रभु श्री राम का स्मरण रखें एवं मर्यादा का पालन करें।

©अदनासा-

Jai Shri Ram मिल जाती मौत तो आराम मिलता, शरीर को अग्नि, और आत्मा को राम मिलता। ©माहिर

#शायरी #jaishriram  Jai Shri Ram मिल जाती मौत तो आराम मिलता,
शरीर को अग्नि,
और आत्मा को राम मिलता।

©माहिर

#jaishriram

17 Love

#Motivational #jaishriram  Jai Shri Ram निर्णय दो प्रकार का होता है 
   "एक मुलायम एक कठोर"
कठोर निर्णय के अंतर्गत गाय, बकरी 
जैसे प्राणी आते हैं।
मुलायम निर्णय में शेर, चीता, बाघ 
जैसे प्राणी आते हैं।
एक ही कानून का दो रूप 
ये सावित करता है।
कानून सही है,
कानून का पालन करवाने वाला का 
मनोभाव हितैषी और अहितैषी देखता है।
कुशल शासक वही होता है ,
जिसके निर्णय के बीच रिश्ते नाते 
कुछ भी मायने ना रखता हो।

©#suman singh rajpoot

#jaishriram

90 View

Trending Topic