Ali Rashid Hasrat

Ali Rashid Hasrat Lives in Delhi, Delhi, India

बेक़रार सा ख़्वाब पाने को

  • Latest
  • Popular
  • Video

White ज़िन्दगी से मोहब्बत है तो पता करो बगावत किससे है जब चाहते है सब कुछ मोहब्बत से गुजरे तो अदावत किससे है माना के बागी है हर कोई अपनी नापसंद से तो पूछो फिर पसंदगी की बात किससे है सब कुछ तय करे नसीब तुम्हारा ग़र तो ये बताओ जंग किससे है और कुछ नही बचा अब तुम्हारे हाथ में लूटे ज़रूर मग़र ये बताओ गीला किससे है सब कुछ हो नही सकता तुम्हारे हाथ में दुआ मे उठे ज़रूर हाथ मगर "रब"सिर्फ किसका है कौन नही जानता क्या होगा अगला पल मग़र ज़िंदगी जीने का उम्र भर ज़ी सबका है मै कहता हुं रुको,सोचो, आगे बढ़ो और यही ज़िन्दगी का हिस्सा है - अली राशिद हसरत ©Ali Rashid Hasrat

#Motivational  White ज़िन्दगी से मोहब्बत है 
तो पता करो बगावत किससे है 
जब चाहते है सब कुछ मोहब्बत से गुजरे
 तो अदावत किससे है 
माना के बागी है हर कोई अपनी नापसंद से 
तो पूछो फिर पसंदगी की बात किससे है 
सब कुछ तय करे नसीब तुम्हारा ग़र 
तो ये बताओ जंग किससे है 
और कुछ नही बचा अब तुम्हारे हाथ में 
लूटे ज़रूर मग़र ये बताओ गीला किससे है
सब कुछ हो नही सकता तुम्हारे हाथ में 
दुआ मे उठे ज़रूर हाथ मगर "रब"सिर्फ किसका है 
कौन नही जानता क्या होगा अगला पल 
मग़र ज़िंदगी जीने का उम्र भर ज़ी सबका है 
मै कहता हुं रुको,सोचो, आगे बढ़ो 
और यही ज़िन्दगी का हिस्सा है -
अली राशिद हसरत

©Ali Rashid Hasrat

White ज़िन्दगी से मोहब्बत है तो पता करो बगावत किससे है जब चाहते है सब कुछ मोहब्बत से गुजरे तो अदावत किससे है माना के बागी है हर कोई अपनी नापसंद से तो पूछो फिर पसंदगी की बात किससे है सब कुछ तय करे नसीब तुम्हारा ग़र तो ये बताओ जंग किससे है और कुछ नही बचा अब तुम्हारे हाथ में लूटे ज़रूर मग़र ये बताओ गीला किससे है सब कुछ हो नही सकता तुम्हारे हाथ में दुआ मे उठे ज़रूर हाथ मगर "रब"सिर्फ किसका है कौन नही जानता क्या होगा अगला पल मग़र ज़िंदगी जीने का उम्र भर ज़ी सबका है मै कहता हुं रुको,सोचो, आगे बढ़ो और यही ज़िन्दगी का हिस्सा है - अली राशिद हसरत ©Ali Rashid Hasrat

12 Love

तुम गरीब हो धर्म का झंडा उठा कर क्या कर लोगे अमीर होते तुम या रोजगार से जुड़े होते तो शायद सड़को पर नही होते और कभी ना झंडा उठाये,तपती धूँप मे झूलस्ते हुये होते नारे लगाते हुये, गले को फाड़ कर कभी ना प्यासे होते धहाड़ी मजदूर से भी कम मे यूँ खुद को ना सताये होते नशे की लत होगी ज़रूर ही तभी तो सब झेल गये यूँ एक अपनी "तलब" के लिये खुद को खतरे मे डाल गये ये तलब होगी शायद दिमाग मे भरे गौबर की तुम मरो कटो सड़को पर वो ठंडक ले AC की चलो अब आता हुं उस श्र्णी पर जो सम्पन्न है मगर सत्ता का लोभ उसे है उसे सत्ता का टट्टू बनना है और समाज मे एक रौब कायम करना है अब इन्हे चन्दे से गरीबो की भीड़ जुटाना है àऔर खुद की गाड़ी पर एक सत्ताधारी झंडा लगाना है कौन है वो जिनके लिये तुम बारूद के ढ़ेर पर हो तुम मे भर कर धर्म की चिंगारी खुद कुर्सी पर ये शेर है सड़को पर तुम्हे उतार कर खुद क्यूँ ज़मी पर नही आते तुम्हे शिकार बना कर ये सत्ता की रोटी खाते किस को किस से डर किस का मजहब खतरे में कौंन बताये कौन तय करे कौन सही पर मौन है तुम्हारे मन मे भरे ये मैल दुसरे धर्म के लिये खुद पीते साथ मे कोफी जायें शादियो मे एक साथ और खाये साथ मे कीमा बौटी तुम्हारे लिये सिर्फ है इन्होने दी है वैधानिक चेतवानी खतरे मे हो तुम ऐसा डरा कर ही इन्हे मिलेगी सत्ता की चाशनी -जय हिन्द ©Ali Rashid Hasrat

#Politics #Quotes  तुम गरीब हो धर्म का झंडा उठा कर क्या कर लोगे 
अमीर होते तुम या रोजगार से जुड़े होते तो शायद सड़को पर नही होते 
और कभी ना झंडा उठाये,तपती धूँप मे झूलस्ते हुये होते 
नारे लगाते हुये, गले को फाड़ कर कभी ना प्यासे होते 
धहाड़ी मजदूर से भी कम मे यूँ खुद को ना सताये होते 
नशे की लत होगी ज़रूर ही तभी तो सब झेल गये 
यूँ एक अपनी "तलब" के लिये खुद को खतरे मे डाल गये 
ये तलब होगी शायद दिमाग मे भरे गौबर की 
तुम मरो कटो सड़को पर वो ठंडक  ले AC की  
चलो अब आता हुं उस श्र्णी पर जो सम्पन्न है मगर 
सत्ता का लोभ उसे है 
उसे सत्ता का टट्टू बनना है और समाज मे एक रौब कायम करना है 
अब इन्हे चन्दे से गरीबो की भीड़ जुटाना है
àऔर खुद की गाड़ी पर एक सत्ताधारी झंडा लगाना है 
कौन है वो जिनके लिये तुम बारूद के ढ़ेर पर हो 
तुम मे भर कर धर्म की चिंगारी खुद कुर्सी पर ये शेर है 
सड़को पर तुम्हे उतार कर खुद क्यूँ ज़मी पर नही आते 
तुम्हे शिकार बना कर ये सत्ता की रोटी खाते 
किस को किस से डर किस का मजहब खतरे में 
कौंन बताये कौन तय करे कौन सही पर मौन है 
तुम्हारे मन मे भरे ये मैल दुसरे धर्म के लिये 
खुद पीते साथ मे कोफी
जायें शादियो मे एक साथ और खाये साथ मे कीमा बौटी
तुम्हारे लिये सिर्फ है इन्होने दी है वैधानिक चेतवानी 
खतरे मे हो तुम ऐसा डरा कर ही इन्हे मिलेगी सत्ता की चाशनी 
-जय हिन्द

©Ali Rashid Hasrat

#Politics

13 Love

White हमे लगा था हमारी कोई अच्छाई होगी जो हमे याद किया होगा इतने दिनो बाद ना तू मेरा खास था, ना मै तेरा अजीज हमे कहां मालूम था, मतलबपरस्त है दुनिया हाल चाल भी लेते है लोग अपने काम से दौलत के भूखे बैठे, अपने लालच के मुकाम पे - अली राशिद हसरत ©Ali Rashid Hasrat

#Sad_Status #Quotes  White हमे लगा था हमारी कोई अच्छाई होगी 
जो हमे याद किया होगा इतने दिनो बाद 
ना तू मेरा खास था, ना मै तेरा अजीज 
हमे कहां मालूम था, मतलबपरस्त है दुनिया 
हाल चाल भी लेते है  लोग अपने काम से 
दौलत के भूखे बैठे, अपने लालच के मुकाम पे -
      अली राशिद हसरत

©Ali Rashid Hasrat

#Sad_Status

11 Love

#alone_quotes  White उनको मैं भुला नहीं सकता 
जिंदगी में सब कुछ वापस ला नहीं सकता 
रह-रह के याद आती है  बड़े-भाई की 
मैं अपनी जिंदगी देकर भी उनको बुला नहीं सकता 
उनके बिना हर तीज-त्यौहार अधूरे है 
मैं अपने सर के "साये" के बिना खुश रह नहीं सकता 
कहने के तो जिंदगी जीने पड़ती है 
पर उनके बिना, अपनी तकलीफ़ बता नहीं सकता - 
छोटा भाई-राशिद

©Ali Rashid Hasrat

#alone_quotes

45 View

#Quotes #Kismat  किसी की तकलीफ़ों को तुम कैसे बयां करोगे 
जो है नहीं तुम्हारा उसे कैसे अपना कहोगे 
जिंदगी चलती है कुदरत के सहारे 
अपनी मेहनत ज़रूर है पर थोड़ा तो क़िस्मत पर भरोसा करोगे- 
अली राशिद हसरत

©Ali Rashid Hasrat

#Kismat

153 View

 Ali Rashid Hasrat

©Ali Rashid Hasrat

Ali Rashid Hasrat ©Ali Rashid Hasrat

171 View

Trending Topic