good_night
  • Latest
  • Popular
  • Video

White मुझे वहां से समझिए जहां से मैं चुप हूं यह हंसना हंसना तो मेरा हुनर है......!!! मधु अरोरा ©Madhu Arora

#विचार #thought #Jindagi #Samajh #Hindi  White मुझे वहां से समझिए जहां से मैं चुप हूं यह हंसना हंसना तो मेरा हुनर है......!!!
मधु अरोरा

©Madhu Arora

White क्या विरानो में भी कभी फूल खिला करते हैं ? ©kavika Kashyap

#good_night  White क्या विरानो में भी कभी
फूल खिला करते हैं ?

©kavika Kashyap

#good_night

14 Love

#hindipoetrycommunity  #शायरी #yaaden❤ #love❤ #shyari  White  यादों में याद रखना , दुआओं में आबाद रखना।
बिछड़ कर भी न बिछड़े,ऐसे मन को शाद रखना।

आंसू बचा के रखना , लेकिन छिपा के रखना।
दामन तलक न पहुंचें , दिल तुम फौलाद रखना।

इश्क़ से तुम बचना ,इसे‌ कभी न चखना
इन दर्द के छालों से ,दिल को आज़ाद रखना।

हमारे लिए कौन रोया ,हर कोई चैन से सोया।
हर‌ शब खुदा के लिए,लब पर तू दाद रखना।

माना तंगदिल है लोग,मगर कैसा ये सोग
रहो कहीं भी तुम ,अपनों की तुम रूदाद रखना।

blackpen

©Blackpen

White सुख शान्ति समृद्धि और व्यवहारिकता इन्सान की सोच पर निर्भर करती है... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73

#अनमोल_वचन #Quotes  White सुख शान्ति समृद्धि और व्यवहारिकता
 इन्सान की सोच पर निर्भर करती है... 
-वेद प्रकाश

©VED PRAKASH 73

White जो दिल जले हैं, उन्हें पास बिठा लेने दो, ख़ुशी बाँटे या आँसू, बस एक शाम बना दो। जहाँ हर दर्द की दवा, बस एक हँसी में हो, वहाँ दिल की बातें खुलकर बयाँ होने दो। जिनके अश्क छुपे थे बरसों के सायों में, उन आँखों को सपनों का कोई ख्वाब दे दो। इश्क़ की राह में जख़्म मिले हैं सभी को, इन दास्तानों को फिर से सुनाने दो। जहाँ हर चुप्पी के पीछे एक कहानी हो, उस महफ़िल को जज़्बातों से सजाने दो। हर दिल का दर्द जैसे साज़ की धुन बने, उन नग़मों को आज सरेआम गाने दो। ©नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर #शायरी  White जो दिल जले हैं, उन्हें पास बिठा लेने दो,
ख़ुशी बाँटे या आँसू, बस एक शाम बना दो।

जहाँ हर दर्द की दवा, बस एक हँसी में हो,
वहाँ दिल की बातें खुलकर बयाँ होने दो।
जिनके अश्क छुपे थे बरसों के सायों में,
उन आँखों को सपनों का कोई ख्वाब दे दो।

इश्क़ की राह में जख़्म मिले हैं सभी को,
इन दास्तानों को फिर से सुनाने दो।

जहाँ हर चुप्पी के पीछे एक कहानी हो,
उस महफ़िल को जज़्बातों से सजाने दो।
हर दिल का दर्द जैसे साज़ की धुन बने,
उन नग़मों को आज सरेआम गाने दो।

©नवनीत ठाकुर

White जीवन में गिरते तब है। जब कोई हमराज होता है। इसलिए न राज रखो। न नाराज रखो। जीवन का अपना अलग अंदाज रखो। जिस अंदाज को खो दिया था कभी। अब हमेशा याद से अपने पास रखो। अतीत होती है,कभी बिखरे तो सम्भल जाए। और टूटने लगे तो निखर जाए। ©Quotes relates

#good_night #Quotes  White जीवन में गिरते तब है।
जब कोई हमराज होता है।
इसलिए न राज रखो।
न नाराज रखो।
जीवन का अपना अलग अंदाज रखो।
जिस अंदाज को खो दिया था कभी।
अब हमेशा याद से अपने पास रखो।
अतीत होती है,कभी बिखरे तो 
सम्भल जाए।
और टूटने लगे तो निखर जाए।

©Quotes relates

#good_night

16 Love

Trending Topic