Trilok

Trilok Lives in Jaipur, Rajasthan, India

इक पल में जी लो लाख जिन्दगी। follow me on YouTube I'd (shrut samadhan)

  • Latest
  • Popular
  • Video

White वनवास से मर्यादापुरुषोत्तम राम आज पधारे थे, प्रभु वीर ने भी आज ही साध लिए काज सारे थे। पाये लब्धिधर गौतम स्वामी कैैवल्य के उजियारे थे, ये राम, वीर, गौतम ही तो आदर्श पुुरुष हमारे थे।। दीप जले ज्ञान के पटाखे फोड़े अज्ञान के मिठाई खाएं अपनत्व की लक्ष्मी पूजे सम्यक्त्व की ©Trilok

#happy_diwali #Quotes  White वनवास से मर्यादापुरुषोत्तम राम आज पधारे थे,
प्रभु वीर ने भी आज ही साध लिए काज सारे थे।
पाये लब्धिधर गौतम स्वामी कैैवल्य के उजियारे थे,
ये राम, वीर, गौतम ही तो आदर्श पुुरुष हमारे थे।।

दीप जले ज्ञान के
पटाखे फोड़े अज्ञान के
मिठाई खाएं अपनत्व की
लक्ष्मी पूजे सम्यक्त्व की

©Trilok

#happy_diwali

15 Love

Congratulation संघ की सेवा में आप, प्रतिदिन गतिमान हैं, समर्पण और श्रद्धा के, गुण भी विद्यमान हैं। कार्यशैली गजब ही निराली है आपकी, संघ-सेवा के आयामों के, आप श्रेेष्ठ प्रतिमान हैं।। ©Trilok

#sunrisesunset #Quotes  Congratulation 

संघ की सेवा में आप, प्रतिदिन गतिमान हैं,
समर्पण और श्रद्धा के, गुण भी विद्यमान हैं।
कार्यशैली गजब ही निराली है आपकी,
संघ-सेवा के आयामों के, आप श्रेेष्ठ प्रतिमान हैं।।

©Trilok
#hands  सोचा न था कि मैं तुमसा हो गया
या मैं तुझ में खो गया
अरे नहीं, तुमने तो संवार दिया मुझको
जिंदगी में प्यार का उधार दिया मुझको
मैं कब उतार पाऊंगा कर्ज तेरा
धरती और आसमान सा रिश्ता है तेरा मेरा
दूर आसमां सी रहती हो पर नित निहारता हूं मैं
तुझ में मेरे अक्स को खंंगालता हूं मैं
जब एक ही हो गए हैं, तो खोज खत्म हो गई है मेरी
जिंदगी तेरी अब हो गई है मेरी
सोचा न था तुम बन जाओगी आफताब
मेरा ही ओढ़ लोगी नकाब
सोचा न था पर हकीकत हो गया
अब मैं हूं ही नहीं, सब कुछ तेरा हो गया
सब कुछ तेरा हो गया।।

©Trilok

#hands

27 View

#hands  सोचा न था,
आजाद पंछी पिंजरे में 
वीर भी झुक गया रण में
दिन छोटा और रात बढ़ गई 
अलग सी दीवानगी चढ़ गई
सोचा न था कि गहरा असर कर जाओगी तुम 
रग-रग में इस कदर समा जाओगी तुम
बेईमानी पर उतर आई है धड़कन 
भीग गया पूर्णतया मेरा तन-मन
to be continue.....

©Trilok

#hands

88 View

#IFPWriting #Quotes  आदि दिवस का स्मरण, आज करते हैं जनाब।
गुणों से महकाया जीवन, बनकर के गुलाब।।
प्रभु बहुत दूर रखे आपको, गम की परछाई से,
जन्मदिन की शुभकामना, दिल की गहराई से।।

©Trilok

#IFPWriting

27 View

#कविता  महावीर का 'म' कहता है मन का संयम बना रहे,
महावीर का 'हा' कहता है हाथ दया से सना रहे।
महावीर का 'वी' कहता है वीर भक्त इंसान बने,
महावीर का 'र' कहता है रत्नाकर रसखान बने।।


प्रभु महावीर जन्म कल्याणक की शुभकामनाएं

mahavir jayanti

65 View

Trending Topic