White मत आंक मेरे किरदार को इतनी आसानी से मुझे बिना जाने,
मैंने इस बेरहम दुनिया में नफरत की आग की तपिश से खुद को निकाला है
कमियां हजार मिलेगी मुझमें ढूंढने पर यूं तो तुझे,
लेकिन सच ये है मैंने अपना वजूद हरबार ठोकर खाकर फिर उठकर संवारा है
मत आंक मेरे किरदार को इतना
मेरी उम्र का आधा हिस्सा मैंने मुश्किलों से लड़ने में बिताया है
कभी फुर्सत मिले तो कहानी सुन लेना मेरी, मैंने किस तरह उतार चढ़ाव देखें हैं
मेरे बचपने को देख , आंकलन ना करना मेरे व्यक्तित्व का,
क्योंकि ये मेरा मुस्कुराता चेहरा हर दर्द झेलकर आया है
©Jitender Sharma
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here