सवाल यही पूछ रहा हूं दिल से आखिर इतना जुड़ाव क्यों | हिंदी विचार

"सवाल यही पूछ रहा हूं दिल से आखिर इतना जुड़ाव क्यों रखता है जो मुक्कम्मल नहीं होने वाला वो ख्वाब क्यों लेता है किस्मत के दरवाजे सब बंद हैं तेरे लिए फिर चेहरे पे मुस्कान लिए क्यों इंतजार करता है ये दुनिया कई तरह के रंग दिखाती है चोट खाकर तू हर बार खुद को क्यों उदास करता है उम्मीद क्यों लगी रहती है तुझे साथ पाने की, फिर ना मिले तो खुद टूटकर बिखरता है सवाल यही पूछ रहा हूं दिल से , आखिर इतना जुड़ाव क्यों रखता है ©Jitender Sharma"

 सवाल यही पूछ रहा हूं दिल से
आखिर इतना जुड़ाव क्यों रखता है
जो मुक्कम्मल नहीं होने वाला वो ख्वाब क्यों लेता है
किस्मत के दरवाजे सब बंद हैं तेरे लिए
फिर चेहरे पे मुस्कान लिए क्यों इंतजार करता है
ये दुनिया कई तरह के रंग दिखाती है चोट खाकर तू हर बार
खुद को क्यों उदास करता है
उम्मीद क्यों लगी रहती है तुझे साथ पाने की, फिर ना मिले तो खुद टूटकर बिखरता है
सवाल यही पूछ रहा हूं दिल से , आखिर इतना जुड़ाव क्यों रखता है

©Jitender Sharma

सवाल यही पूछ रहा हूं दिल से आखिर इतना जुड़ाव क्यों रखता है जो मुक्कम्मल नहीं होने वाला वो ख्वाब क्यों लेता है किस्मत के दरवाजे सब बंद हैं तेरे लिए फिर चेहरे पे मुस्कान लिए क्यों इंतजार करता है ये दुनिया कई तरह के रंग दिखाती है चोट खाकर तू हर बार खुद को क्यों उदास करता है उम्मीद क्यों लगी रहती है तुझे साथ पाने की, फिर ना मिले तो खुद टूटकर बिखरता है सवाल यही पूछ रहा हूं दिल से , आखिर इतना जुड़ाव क्यों रखता है ©Jitender Sharma

#Road #alone #Nojoto

People who shared love close

More like this

Trending Topic