सवाल यही पूछ रहा हूं दिल से
आखिर इतना जुड़ाव क्यों रखता है
जो मुक्कम्मल नहीं होने वाला वो ख्वाब क्यों लेता है
किस्मत के दरवाजे सब बंद हैं तेरे लिए
फिर चेहरे पे मुस्कान लिए क्यों इंतजार करता है
ये दुनिया कई तरह के रंग दिखाती है चोट खाकर तू हर बार
खुद को क्यों उदास करता है
उम्मीद क्यों लगी रहती है तुझे साथ पाने की, फिर ना मिले तो खुद टूटकर बिखरता है
सवाल यही पूछ रहा हूं दिल से , आखिर इतना जुड़ाव क्यों रखता है
©Jitender Sharma
#Road #alone #Nojoto