Alone stories
  • Latest
  • Popular
  • Video

स्वतःला आनंदी ठेवण्यावर लक्ष केंद्रित करा, प्रत्येकजण तुमच्यावर कधीच आनंदी राहणार नाही..!!(yes ya no). ©S.oool

#Motivational #motivatation #motivate #VAIRAL #Road  स्वतःला आनंदी ठेवण्यावर लक्ष केंद्रित करा, प्रत्येकजण तुमच्यावर कधीच आनंदी राहणार नाही..!!(yes ya no).

©S.oool

मत हार मुसाफिर मुश्किलों। फिर पतझड़ के बाद सावन आयेगा,रूक न चल। ©Narendra kumar

#विचार #Road  मत हार मुसाफिर मुश्किलों।
फिर पतझड़ के बाद सावन आयेगा,रूक न चल।

©Narendra kumar

#Road

11 Love

मैं इंसाफ मांग लूंगा आसमानों से। मुझे शिकायत नही करना है इंसानों से। ©Narendra kumar

#शायरी #Road  मैं इंसाफ मांग लूंगा आसमानों से। 
मुझे  शिकायत नही करना है इंसानों से।

©Narendra kumar

#Road

12 Love

चिल्ला-चिल्लाकर बुलाया साथ चलो। किसी ने आया नहीं, तब किस्मत ने कहां अकेले चलो। ©Narendra kumar

#विचार #Road  चिल्ला-चिल्लाकर बुलाया साथ चलो।
किसी ने आया नहीं, तब किस्मत ने कहां अकेले चलो।

©Narendra kumar

#Road

14 Love

सांसों के डोरी के सहारे, सफर पर निकल रहा हूं। जब तक चल रहा है, तब तक चल रहा हूं। मुझे मालूम नहीं, मूल कहां हैं मेरा। मैं बंधा हूं संस्कारों में , भूल कहां है मेरा। जब तक देख न लूं , चैन है कहां। तब तक बेचैन ही हूं , बंद नैन है कहां। जड़ें कहां तक है , कहां है मुझे मालूम। जहां तक मन जा रहा है जा रहा हूं करने मालूम। थक हार कर बैठुंगा नही, नया थोड़े तालाश रहा हूं। नया हूं भी नहीं, अविनाशी का अंश हूं। विनाश होने का भय नही है, अमर अंश हूं। ©Narendra kumar

#कविता #Road  सांसों के डोरी के सहारे,
सफर पर निकल रहा हूं।
जब तक चल रहा है,
तब तक चल रहा हूं।
मुझे मालूम नहीं, 
मूल कहां हैं मेरा।
मैं बंधा हूं संस्कारों में ,
भूल कहां है मेरा।
जब तक देख न लूं ,
चैन है कहां।
तब तक बेचैन ही हूं ,
बंद नैन है कहां।
जड़ें कहां तक है ,
कहां है मुझे मालूम।
जहां तक मन जा रहा है 
जा रहा हूं करने मालूम।
थक हार कर बैठुंगा नही,
नया थोड़े तालाश रहा हूं।
नया हूं भी नहीं, 
अविनाशी का अंश हूं।
विनाश होने का भय नही है,
अमर अंश हूं।

©Narendra kumar

#Road

16 Love

हे मानव महान सुनो वीर हो तुम बलवान सुनो। मन न हारो गिर जाने से। जीत हार के खेल में हार जाने से। हर बार कोशिश एक बार करों। एक बार तो जीतोगे ऐतवार करों। ©Narendra kumar

#विचार #Road  हे मानव महान सुनो
वीर हो तुम बलवान सुनो।
मन न हारो गिर जाने से।
जीत हार के खेल में हार जाने से।
हर बार कोशिश एक बार करों।
एक बार तो जीतोगे ऐतवार करों।

©Narendra kumar

#Road

14 Love

Trending Topic