River Shore
  • Latest
  • Popular
  • Video

दर्द की बूँदें, कागज पर बिखरती रहीं, अवसाद में, रात भर लिखता रहा। नक्षत्रों से मिले, आकाश की ऊँचाइयाँ, मैं चाँद की छाँव में, छिपा रहता रहा। अगर टूट जाता, कब का मैं मिट गया होता, मैं तो नाज़ुक शाखा, सबके आगे झुकता रहा। लोगों के रंग बदले, अपने-अपने ढंग से, मेरे रंग में भी आई चमक, पर मैं हर बार घुलता रहा। जो थे आगे बढ़ने में, वो मंज़िल की ओर चले, मैं गहराइयों में समुद्र का रहस्य समझता रहा। (सिद्धार्थ दाँ) - मेरी कलम ©kalam_shabd_ki

#river  दर्द की बूँदें, कागज पर बिखरती रहीं,
अवसाद में, रात भर लिखता रहा।

नक्षत्रों से मिले, आकाश की ऊँचाइयाँ,
मैं चाँद की छाँव में, छिपा रहता रहा।

अगर टूट जाता, कब का मैं मिट गया होता,
मैं तो नाज़ुक शाखा, सबके आगे झुकता रहा।

लोगों के रंग बदले, अपने-अपने ढंग से,
मेरे रंग में भी आई चमक, पर मैं हर बार घुलता रहा।

जो थे आगे बढ़ने में, वो मंज़िल की ओर चले,
मैं गहराइयों में समुद्र का रहस्य समझता रहा।

(सिद्धार्थ दाँ)
- मेरी कलम

©kalam_shabd_ki

#river

16 Love

सुनो.... न जाने यह कौन हैं आईने में मुझ में अब मुझ सा कुछ भी नहीं.. ©Sarfaraj idrishi

#river #SAD  सुनो....
न जाने यह कौन हैं आईने में
 मुझ में अब मुझ सा कुछ भी नहीं..

©Sarfaraj idrishi

#river न जाने यह कौन हैं आईने में मुझ में अब मुझसा कुछ भी नहीं Entrance examination sad status in hindi Extraterrestrial life sad quotes in hindi sad song punjabi @Jeevan gamerz जादूगर @Suraj Maurya बाबा ब्राऊनबियर्ड gaTTubaba

12 Love

#कविता #river  जीवन बहती नदी का गीत है
हर मोड़ पर नई एक प्रीत है
घुमावदार पथ, सपनों का रेला
उतार-चढ़ाव में जीवन का मेला

©Kshitija

#river

891 View

#river  कहीं पढ़ा था 
नदियां पर्वतों को 
मजबूती के कारण नहीं काटती 
बल्कि अपनी निरंतरता के कारण काटती है
इसलिए निरंतर प्रयास जारी हैं 
भविष्य अच्छा ही होगा 
यह सोच ले
चाहे वर्तमान कितना भारी हैं

©Muskan (MJ)

#river

90 View

#Quotes  सबको अपने कर्मों का पता होता है,
 यूं ही गंगा स्नान के लिए इतनी भीड़ नहीं होती!

©Vandana Rana

सबको अपने कर्मों का पता होता है, यूं ही गंगा स्नान के लिए इतनी भीड़ नहीं होती!

144 View

इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है.. नांव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है..!! ©Dharma pandit( Unbreakable)

#शायरी #river  इस नदी की धार  में  ठंडी हवा आती तो है..
नांव  जर्जर  ही सही लहरों से टकराती तो है..!!

©Dharma pandit( Unbreakable)

#river

15 Love

Trending Topic