Room light stories
  • Latest
  • Popular
  • Video

घर को घर से कमरों में बांटा अब उन कमरों में अपने दरवाजे है, जिन चौखट पर सबसे बाते होती थी अब हर कमरे में अपनी अपनी बातें है, ©अनुज

#Light  घर को घर से कमरों में बांटा 
अब उन कमरों में अपने दरवाजे है,
जिन चौखट पर सबसे बाते होती थी
अब हर कमरे में अपनी अपनी बातें है,

©अनुज

#Light

9 Love

अकेला बैठा था वो लड़का एक बंद कमरे की काली रात में किसी ने न पूछा उसके चल रहे दिमाग में सुबह हुई तो कमरे में रोशनी हुई देख उस लड़के की लाश एक मां कितना ज्यादा रोई उस बंद कमरे की दीवार में 💔💯 ©gum_nam_shayar_7

#Light  अकेला  बैठा था वो लड़का
 एक बंद कमरे की काली रात में 
किसी ने न पूछा उसके चल रहे 
दिमाग में 
सुबह हुई तो कमरे में रोशनी हुई
 देख उस लड़के की लाश एक मां
 कितना ज्यादा रोई 
उस बंद कमरे की दीवार में 💔💯

©gum_nam_shayar_7
#शायरी #Light  दिल के उस कमरे में ,
आजकल जाना ही नहीं होता 
जिसमें अक्सर ,  में......
 तेरी तस्वीरे सजाया करता था

गोलू स्वामी

©pagal shayar

#Light

99 View

#loV€fOR€v€R #nojotashayari #nojohindi #nojota #Kuch  घर में मैंने अपना जो कमरा रखा है
उसे थोड़ा बेहतर, थोड़ा सादा रखा हैं

कमरे के आधे हिस्से में हैं, मेरे आंसू
बाकी कुछ अपनों कि यादों को आधा रखा हैं

एक तरफ इंतजाम हैं, खुशियों का
एक तरफ दर्द का प्याला रखा हैं

©shivani jha
#तेरारहनाहोअन्तर्मन #कविता #nojotohindi #Light  मधुसूदन, श्याम मनमोहन 
       तेरा रहना हो अंतर्मन.. 
तुम ही तो भाग्य विधाता हो, 
       तुम्हीं सब मन के ज्ञाता हो.. 
तुम बिन हम अधूरे हैं, 
       तुमसे ही सब जन पूरे हैं.. 
तुम्हारे दरस की अभिलाषा,
       बंधी मन में यहीं आशा.. 
आओगे तुम ऐ मनमोहन, 
       बनके प्रेम का सावन..
तुम्हीं से जिनगानी हैं, 
       तुम्हीं से प्रेम कहानी हैं..
तुम्हीं विश्वास हमारे हो, 
       तुम्हीं हर आस में प्यारे हो.. 
तुम्हीं हो हर दिल की धड़कन, 
       तुम्हीं हो प्रेम का जीवन..
मधुसूदन, श्याम मनमोहन 
       तेरा रहना हो अंतर्मन.......

©Divyanshi Triguna "Radhika"
#Quotes #fitrat  dhoka dena teri fitrat h..
mujhe to aj bhi tujh pr guroor h...

©Elif moon

#fitrat#

152 View

Trending Topic