अनुज

अनुज

लखनऊ, भारत

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

ghar quotes in hindi किसी को जमीन किसी को ज़र चाहिए रिश्तों में लेकिन सब बेअसर चाहिए मेरे वालिद मेरी नींव और छत है वालिदा ले जाओ जिसको अब मेरा घर चाहिए ©अनुज

#nojohindi #Quotes  ghar quotes in hindi किसी को जमीन किसी को ज़र चाहिए
रिश्तों में लेकिन सब बेअसर चाहिए 

मेरे वालिद मेरी नींव और छत है वालिदा 
ले जाओ जिसको अब मेरा घर चाहिए

©अनुज

#nojohindi #Poetry

13 Love

White दुआओं ने भी मुझसे यूं किनारा कर लिया है जैसे समुंदर ने खुद को खारा कर लिया है कहां तक बांध कर रखता सभी को इस जहां में खुशी से मैने रिश्तों मे ख़सारा कर लिया है ©अनुज

#Sad_Status  White दुआओं ने भी मुझसे यूं किनारा कर लिया है
जैसे समुंदर ने खुद को खारा कर लिया है
कहां तक बांध कर रखता सभी को इस जहां में
खुशी से मैने रिश्तों मे ख़सारा कर लिया है

©अनुज

#Sad_Status

16 Love

White कितना गिरोगे और कितना संभाला जाए घर को और कितने हिस्सों में बांटा जाए अपने मां बाप को सोने का तख्त देने वालों बता मेरे अपनो को घर से कैसे निकाला जाए रिश्तों को रौंद डाला जीते जी खुदगर्जी में उन आस्तीन के सांपों को कैसे पाला जाए चंद लम्हात के खातिर भी बसर हो रहा मुश्किल ज़िंदगी किस बिसात पर फिर यहां काट डाला जाए खुशी का एक पल भी यहां किसी को गवारा नहीं दिनों रात फिर कैसे मुंह में एक निवाला जाए घर के ख़ुदाओं को तो रुलाया मिलकर सबने बेफिजूल है, तू जाए मस्जिद या फिर अब शिवाला जाए बेहतर है अंधेरा जिन्हें आंखे न मिली ये देखना है तो फिर मेरे आंखों से भी उजाला जाए मुझे वैसे भी किसी से उम्मीदें वफ़ा नहीं चलो अपने मौत पर पत्थर खुद ही उछाला जाए ©अनुज

#sad_qoute  White कितना गिरोगे और कितना संभाला जाए
घर को और कितने हिस्सों में बांटा जाए

अपने मां बाप को सोने का तख्त देने वालों 
बता मेरे अपनो को घर से कैसे निकाला जाए

रिश्तों को रौंद डाला जीते जी खुदगर्जी में
उन आस्तीन के सांपों को कैसे पाला जाए 

चंद लम्हात के खातिर भी बसर हो रहा मुश्किल 
ज़िंदगी किस बिसात पर फिर यहां काट डाला जाए 

खुशी का एक पल भी यहां किसी को गवारा नहीं
दिनों रात फिर कैसे मुंह में एक निवाला जाए 

घर के ख़ुदाओं को तो रुलाया मिलकर सबने
बेफिजूल है, तू जाए मस्जिद या फिर अब शिवाला जाए

बेहतर है अंधेरा जिन्हें आंखे न मिली 
ये देखना है तो फिर मेरे आंखों से भी उजाला जाए 

मुझे वैसे भी किसी से उम्मीदें वफ़ा नहीं
चलो अपने मौत पर पत्थर खुद ही उछाला जाए

©अनुज

#sad_qoute

10 Love

White और कितने मकान बदले जाएंगे हां मगर खामखां बदले जाएंगे जब तक न मिले दुनिया अपनी ये जहां वो जहां बदले जाएंगे ©अनुज

#love_shayari  White और कितने मकान बदले जाएंगे
हां मगर खामखां बदले जाएंगे 
जब तक न मिले दुनिया अपनी
ये जहां वो जहां बदले जाएंगे

©अनुज

#love_shayari

17 Love

White रिश्ते बिगाड़ लेता हूं खामखां में मै, क्यों अकेला रह गया इस जहां में मै, मिल सकेंगे तो सही या फिर वो भी नहीं इंतेज़ार कर रहा हूं आसमां में मै ©अनुज

#sad_quotes #SAD  White रिश्ते बिगाड़ लेता हूं खामखां में मै,
क्यों अकेला रह गया इस जहां में मै,
मिल सकेंगे तो सही या फिर वो भी नहीं
इंतेज़ार कर रहा हूं आसमां में मै

©अनुज

#sad_quotes

14 Love

घर को घर से कमरों में बांटा अब उन कमरों में अपने दरवाजे है, जिन चौखट पर सबसे बाते होती थी अब हर कमरे में अपनी अपनी बातें है, ©अनुज

#Light  घर को घर से कमरों में बांटा 
अब उन कमरों में अपने दरवाजे है,
जिन चौखट पर सबसे बाते होती थी
अब हर कमरे में अपनी अपनी बातें है,

©अनुज

#Light

9 Love

Trending Topic