Pen Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#फ़िल्म #Teri_Yaad #romance #alone #tum  लिखने बैठा था आज 
अपने दिल पे गुजरी हर बात को
रों कर जो तेरे बिन 
गुजारी उस हर रात को
अल्फ़ाज़ जज़्बात को लिए 
कुछ यूं निकल पड़े
मुझे तो तू छोड़
मेरी तो डायरी के पन्ने भी रों पड़े

©Rajat Sharma (insta id rajat_ek_khoya_sa_ladka)
#जज़्बात  मेरे दोस्त कहते हैं अच्छा लिखता हूं मैं
हां कुछ ख़ास नहीं बस जज़्बात लिख देता हूं,
कभी हुई थी गुफ्तगू उनसे जो भी
आ जाती है याद वो बात लिख देता हूं,
दिन गुज़र जाता है किसी ना किसी तरह
और हर शाम सुहानी उनके नाम लिख देता हूं,
ये जो भी है बस उनकी दुआओं का असर है
उन्हें मशहूर और ख़ुद को बदनाम लिख देता हूं..

©Balwinder Pal

मन की बातो को बोलना सीख लिया है सुनो अब मैंने लिखना सीख लिया है..! ✍️ ©Deepa Mishra

#Quotes  मन की बातो को बोलना सीख लिया है
सुनो अब मैंने लिखना सीख लिया है..!
✍️

©Deepa Mishra

✍️

12 Love

 अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

©Neelam sharma shritik

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है, यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी, प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है। ©Neelam sharma shritik

133 View

झंकृत हो जाए तुम्हारी सांसें जिन्हे पढ़कर, मुझे लिखना है ऐसी भावनाओं को एक अरसे से जिन्हे छिपाए फिरते हो, मुझे लिखना है तुम्हारी उन यातनाओं को ! - प्रतियोगिता सिंह ©

#विचार #pen  झंकृत हो जाए तुम्हारी सांसें जिन्हे पढ़कर, 
मुझे लिखना है ऐसी भावनाओं को

एक अरसे से जिन्हे छिपाए फिरते हो,
मुझे लिखना है तुम्हारी उन यातनाओं को !




- प्रतियोगिता सिंह

©

#pen

14 Love

#लव #pen  सोच रहा कुछ लिखने को शब्द नहीं मिल पा रहे !
क्या पता तुम से हमारा दिल ना मिल पा रहे !!
कवि का कलम दर्द की स्याही से भी कुछ ना लिख पा रहे !
कुछ ना लिख कर भी क्यों लग रहा हाले दिल सुना रहे !!

©Ravikesh Kumar Singh

#pen

411 View

Trending Topic