Ravikesh Kumar Singh

Ravikesh Kumar Singh

Director, Writer, Music Composer, Actor Taekwondo Black Belt 1st Dan International Medalist Instructor / Incharge New Adarsh Taekwondo

  • Latest
  • Popular
  • Video

#मां #शारदा #सिन्हा# #को #भावपूर्ण# #श्रद्धांजलि#

7,983 View

#ज़िन्दगी #sunrisesunset  कहांवा गैलू नानी माई, दा ना हमके तूं बताई !
कैसे ताहरा बिना नानी, जिनगी हम के जियल जाई !!
रविकेश रोबेला नानी, रोबेला अनमोल भाई !
शुभम् - सत्यम, रोई रोई नानी गईले पगलाई !!
रोई रोई कहे अलका, आरती, 
वर्षा  दादी से द मिलवाई !!
ताहर जुदाई ना, मामा से सहल जाई !
रोबेला मामी, माई, मौसी
आऊरु पिंटू , अमन भाई !!
कहांवा गैलू नानी माई, दा ना हमके तूं बताई !
ताहर याद में लिखेला गीत रविकेश कलम से आंसू बरसाई !!

©Ravikesh Kumar Singh
#कविता

आर. मित्रा विद्यालय

81 View

#इंसान #विचार #चांद #जमीन #गंदा #रहे  जमीन को गंदा कर इंसान चांद पर जा रहे हैं !
कूड़े कचरे का ढेर ना जाने लोग क्यों फैला रहे हैं !!
क्या जमीन को गंदा कर सुकून ना मिला 
शायद इसीलिए कहीं, चांद पर तो ना जा रहे हैं !
इंसान अब्भी समझ जा मत फैला कूड़े  कचरे का ढेर 
जमीन पर ठीक से चलना सीखे नहीं और चांद पर जा रहे हैं !!
आज जो हम चांद पर जा रहे हैं, कोई कहता मोदी ले जा रहे हैं 
कोई कहता नेहरू के कारण जा रहे हैं !
समझ नहीं आता हम कहां थे, और कहां जा रहे हैं !!
क्या सच में हम चांद पर जा रहे हैं !
कूड़े कचरे का अम्बार देख लगता है, खुद के ही खुदे कब्र में दफन हुए जा रहे हैं !!

©Ravikesh Kumar Singh
#कविता  यह कलम नहीं तलवार है !
शिष्य का गुरु के प्रति प्यार है !!
कल था मेरा जन्मदिन यह उसी का उपहार है !
यह कलम नहीं तलवार है !!
अन्याय पर न्याय करने का हथियार है !
न्याय की जीत अन्याय की हार है !!
यह कलम नहीं तलवार है !
यह निशांत और सक्षम का मेरे प्रति प्यार है !!

©Ravikesh Kumar Singh

यह कलम नहीं तलवार है ।

330 View

नासमझी कहें या समझदारी या फिर होशियारी पर ज्यादा होशियारी ठीक नहीं। इन दिनों कुछ स्कूल वाले गर्मी के प्रेशर में ना जाने क्यों बच्चों पर अत्यधिक होमवर्क का प्रेशर दिये जा रहे हैं, इतनी गर्मी में जहां बच्चों को हल्का करने का काम स्कूल को करनी चाहिए, तो देखने में आ रहा अत्याधिक होमवर्क के तले बच्चे डिप्रेशन में जा रहे हैं । स्कूल में बिना समझाएं गणित दिए जा रहे हैं ! बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी परेशान किए जा रहे हैं !! ट्यूशन दें बच्चों को, कहीं इसी का तो रास्ता इख़्तियार, ना किए जा रहे हैं ! गर्मी में बच्चे को जनाब क्यों प्रेशर दिए जा रहे हैं !! बच्चे हैं कोई प्रेशर कुकर नहीं, क्यों सीटी पे सीटी दिए जा रहे हैं ! खेलने का भी समय बच्चों का बच्चों से, क्यों लिए जा रहे हैं ! तन-मन से बच्चे को क्यों बीमार किये जा रहा हैं !! ©Ravikesh Kumar Singh

#कविता #Childhood  नासमझी कहें या समझदारी या फिर होशियारी
पर ज्यादा होशियारी ठीक नहीं।

इन दिनों कुछ स्कूल वाले गर्मी के प्रेशर में
ना जाने क्यों बच्चों पर अत्यधिक होमवर्क का प्रेशर दिये जा रहे हैं, 
इतनी गर्मी में जहां बच्चों को हल्का करने का काम स्कूल को करनी चाहिए, तो देखने में आ रहा अत्याधिक होमवर्क के तले बच्चे डिप्रेशन में जा रहे हैं ।

स्कूल में बिना समझाएं गणित दिए जा रहे हैं !
बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी 
परेशान किए जा रहे हैं !!
ट्यूशन दें बच्चों को, कहीं इसी का तो रास्ता 
इख़्तियार, ना किए जा रहे हैं !
गर्मी में बच्चे को जनाब क्यों प्रेशर दिए जा रहे हैं !!
बच्चे हैं कोई प्रेशर कुकर नहीं, क्यों सीटी पे सीटी दिए जा रहे हैं !
खेलने का भी समय बच्चों का बच्चों से,  क्यों लिए जा रहे हैं !
तन-मन से बच्चे को क्यों बीमार किये जा रहा हैं !!

©Ravikesh Kumar Singh

#Childhood

13 Love

Trending Topic