khubsurat

khubsurat Lives in Bihar, Bihar, India

instra id poetic_coffer "Es kalyug m mai soch m padti traita " fulo ki andaaj kabhi mai kabhi sok krti sarita dwapar yug viyog m mai pr bn gye ab kalyugi mai srota mithila ki maithli hun mai hun prem ki bhasha jb likhti hu sri krishna ko mai bn jati hu mira, rukmani kabhi radha...

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

देखो झरनों में कितनी रंग समायी है मिलके रात से भी दिन कितनी परायी हैं ना छोड़ा छाप किसी ने तुम भी लगते हो वहीं झरने ओ निर्मोही तुम भी मोह कैसे छुपाते हो दे दो मुझे भी वो रंग जिससे दाग मुझ पर लगाते हो निशा से मांग कर एक रोज़ हमने चांद लाया था सितारें खूब चमके थे पर अपना तुझको बनाया था वो शामें अब भी है तो तुम आकाश को जाओ चाँद तारे न ला सको तो जुगनू संग ले आओ जाओ मैं खड़ी हूं एक दाग के सहारे अगर तुम हो आसमानों पर तो जाओ चांद ले आओ ©khubsurat

 देखो झरनों में
 कितनी रंग समायी है 
मिलके रात से भी दिन
 कितनी परायी हैं
ना छोड़ा छाप किसी ने 
तुम भी लगते हो वहीं झरने 
ओ निर्मोही तुम भी मोह 
कैसे छुपाते हो 
दे दो मुझे भी वो रंग
 जिससे दाग मुझ पर लगाते हो 
निशा से मांग कर एक रोज़
 हमने चांद लाया था 
सितारें खूब चमके थे 
पर अपना तुझको बनाया था 
वो शामें अब भी है  तो 
तुम आकाश को जाओ 
चाँद तारे न ला सको तो 
जुगनू संग ले  आओ 
जाओ मैं खड़ी हूं 
एक दाग के सहारे 
अगर तुम हो आसमानों पर 
तो जाओ चांद ले आओ

©khubsurat

देखो झरनों में कितनी रंग समायी है मिलके रात से भी दिन कितनी परायी हैं ना छोड़ा छाप किसी ने तुम भी लगते हो वहीं झरने ओ निर्मोही तुम भी मोह कैसे छुपाते हो दे दो मुझे भी वो रंग जिससे दाग मुझ पर लगाते हो निशा से मांग कर एक रोज़ हमने चांद लाया था सितारें खूब चमके थे पर अपना तुझको बनाया था वो शामें अब भी है तो तुम आकाश को जाओ चाँद तारे न ला सको तो जुगनू संग ले आओ जाओ मैं खड़ी हूं एक दाग के सहारे अगर तुम हो आसमानों पर तो जाओ चांद ले आओ ©khubsurat

39 Love

#snowmountain  हम बीत जायेगे और वक्त 
देखेगा मुह कितनों का ,
ख़त्म कुछ नहीं होता है ,
बहुत कुछ मे कुछ बच जाये 
 तो बहुत खत्म होगा 
थोड़ा पता चलेगा हमे के
 कितने जिन्दा है ,
जिन्दगी में ज़रूरी रहना हैं 
छोड़ना ज़रूरी नहीं होता 
हमेशा जो होता हैं 
वो अपना वक़्त होता हैं 
किसी का वक़्त अपना नहीं होता कभीं....


सलोनी कुमारी










.

©khubsurat

#snowmountain

765 View

तुम्हारी सारी कहानियाँ हमसफ़र सुन पाए तो सफ़र बोलने ही नहीं गुनगुनाने भी लगता हैं.. . सलोनी कुमारी g ©khubsurat

#sunrisesunset  तुम्हारी सारी कहानियाँ हमसफ़र सुन पाए तो 
सफ़र बोलने ही नहीं गुनगुनाने भी लगता हैं.. .


सलोनी कुमारी


  g

©khubsurat

कातिल गमज़दा मिले मुझे अपने जज्बातों के कभी हादसे में इश्क की मौत हो जाये वहीँ अच्छा है सलोनी कुमारी . ©khubsurat

#CrescentMoon  कातिल गमज़दा  मिले मुझे अपने जज्बातों के 

 कभी हादसे में इश्क की मौत हो जाये वहीँ अच्छा है 



सलोनी कुमारी












.

©khubsurat

#CrescentMoon

30 Love

थक कर अपनी हद में ही सो जाते हैं हम सपनों में भी शौकिया ख्यालों को नहीं लाते हैं कोई समझ ले पढ़ कर जिन्दगी को हम बेबस निगाह वाले सर नहीं इसलिए झुकाते हैं सलोनी कुमारी . ©khubsurat

#sunrisesunset  थक कर अपनी हद में ही सो जाते हैं
हम सपनों में भी शौकिया ख्यालों को नहीं लाते हैं 
कोई समझ ले पढ़ कर जिन्दगी को 
हम बेबस निगाह वाले सर नहीं इसलिए झुकाते हैं 

सलोनी कुमारी










.

©khubsurat

अब अरमान सोते जाग रहे होंगे सपने में हकीकत में मैं नहीं कोई और जिंदा हैं सलोनी कुमारी ©khubsurat

#feelingsad  अब अरमान सोते जाग रहे होंगे सपने में 
हकीकत में मैं नहीं कोई और जिंदा हैं 




सलोनी कुमारी

©khubsurat

#feelingsad

31 Love

Trending Topic