हम बीत जायेगे और वक्त
देखेगा मुह कितनों का ,
ख़त्म कुछ नहीं होता है ,
बहुत कुछ मे कुछ बच जाये
तो बहुत खत्म होगा
थोड़ा पता चलेगा हमे के
कितने जिन्दा है ,
जिन्दगी में ज़रूरी रहना हैं
छोड़ना ज़रूरी नहीं होता
हमेशा जो होता हैं
वो अपना वक़्त होता हैं
किसी का वक़्त अपना नहीं होता कभीं....
सलोनी कुमारी
.
©khubsurat
#snowmountain