Family
  • Latest
  • Popular
  • Video
#OldDays #Quotes #Family  आज समझ आया रिश्ते पुराने ही अच्छे थे
बेशक थोड़ी पुरानी सोच थी लोगो की लेकिन फिर भी रिश्ते दिल से लोग निभाते थे,
परिवार में लोग ज्यादा होते थे लड़ते भी थे 
लेकिन फिर भी एक दूसरे का साथ कभी छोड़ के नहीं जाते है ...
नई सोच आते ही लोग पहले परिवार को तोड़ने लगे 
त्योहार के नाम पे मिलने के वजह परिवार छोर अलग अलग घूमने लगे....
ख्याल रखना ,परवाह करना इनको परेशान करना लगता है
अब तो रिश्तेदार भी इनको  जीवन में खटकता है ...
आज एहसास हुआ नई पीढ़ी वाले  नही पुरानी पीढ़ी में ही सुकून और प्यार था
जो अब शायद ही  मुमकिन है....

©richirich

#Family #OldDays

189 View

माता पिता की एक इच्छा में, कितनी इच्छाएं छुपी होती है ? तुम जानना कभी, समझना कभी ! इच्छा-सम्पतिओं में समानता की, इच्छा-अनुरागों में अनुरूपता की, इच्छा-उपासनाओं में समरूपता की, इच्छा-परिधिओं में अनुकूलता की, इच्छा-संबंधो में जागरूकता की इच्छा-घनिष्ठताओं में योग्यता की, इच्छा-विपत्तियों में उदारता की, इच्छा-परिवारों में समरसता की, इच्छा-संभावनाओं में सफलता की, इच्छा- भावनाओं में सुंदरता की, इच्छा-समुदायों में एकता की, इच्छा-तनावों में तारतम्यता की, इच्छा-प्राणों में सुगमता की, माता पिता की एक इच्छा में, कितनी इच्छाएं छुपी होती है ? तुम जानना कभी, समझना कभी। डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' 🇮🇳 ©Anand Dadhich

#अभिलाषा #kaviananddadhich #poetananddadhich #कविता #इच्छा  माता पिता की एक इच्छा में,
कितनी इच्छाएं छुपी होती है ?
तुम जानना कभी, समझना कभी !

इच्छा-सम्पतिओं में समानता की,
इच्छा-अनुरागों में अनुरूपता की,
इच्छा-उपासनाओं में समरूपता की,
इच्छा-परिधिओं में अनुकूलता की,
इच्छा-संबंधो में जागरूकता की
इच्छा-घनिष्ठताओं में योग्यता की,
इच्छा-विपत्तियों में उदारता की,
इच्छा-परिवारों में समरसता की,
इच्छा-संभावनाओं में सफलता की,
इच्छा- भावनाओं में सुंदरता की,
इच्छा-समुदायों में एकता की,
इच्छा-तनावों में तारतम्यता की,
इच्छा-प्राणों में सुगमता की,

माता पिता की एक इच्छा में,
कितनी इच्छाएं छुपी होती है ?
तुम जानना कभी, समझना कभी।

डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' 🇮🇳

©Anand Dadhich

परिवार एक मौलिक इकाई एवं हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है आप सभी देशवासियों को विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ©harshit tyagi

#Family  परिवार एक मौलिक इकाई एवं हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है 
आप सभी देशवासियों को 
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

©harshit tyagi

"विश्व परिवार दिवस" की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें यह परिवार आपके बिना पूरा नहीं हो सकता, इसलिए आपकी उपस्थिति के लिए दिल से अभार। #Family

14 Love

#సస్పెన్స్ #Family  అనేక పాత్రలలో అందరినీ ఆనందింప జేయటమే కుటుంబ యజమాని ముఖ్యమైన కర్తవ్యం.

©VADRA KRISHNA

#Family

198 View

#परिवार_का_प्यार #कविता  सबसे प्यारा मेरा परिवार,
उससे करते हैं बहुत प्यार।
पापा-दादा है बहुत प्यारे
बच्चे हैं सब उनके दुलारे।
मम्मी-दादी बहुत प्यारी,
सबकी करती वे रखवारी।
कहानी सुनाएं प्यारी-प्यारी,
उनकी बातें हैं बहुत ही न्यारी।
बच्चों से घर की खिल जाती फुलवारी,
सबसे अच्छी बात हमारी।
जानवरों से भी करते प्यार ,
समझते उनको हम अपना यार।
एक-दूजे से प्यार करते ढेर सारा,
सबसे बढ़िया परिवार हमारा।

©Shishpal Chauhan
#विचार #Family   समाज में मान सम्मान प्रतिष्ठा
एक दिन में नहीं कमाई जा सकती
इसको पाने के लिए 
कई पीढ़ियों का योगदान तथा बलिदान होता है
ये कई पीढ़ियों की पूंजी है 
जिसको संभालना आनेवाली पीढ़ियों की जिम्मेदारी है
और
इसको गंवाने और कलंकित करने के लिए
सिर्फ एक नालायक औलाद की

©Swati kashyap

#Family

153 View

Trending Topic