richirich

richirich

insta I'd -@richirich94 @tere.bin94

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

कठपुतली 💃 में एक कठपुतली जिसने चाहा वैसे मुझे नचाया, जीवन को मेरे लोगो के लिए मनोरंजन बनाया। थक गई फिर भी मुझे कोई ना समझा , ताली बजी और फिर बार बार मुझे जोर जोर से हिलाया और घुमाया। टूट गई तो छोड़ दिया, कबाड़ी वाले को बेच दिया । आज भी पड़ी हु कौने में अब कोई नहीं आता मुझे सुनने 😔😔 ©richirich

#कटपुटली  कठपुतली 💃
में एक कठपुतली 
जिसने चाहा वैसे मुझे नचाया,
जीवन को मेरे लोगो के लिए मनोरंजन बनाया।
थक गई फिर भी मुझे कोई ना समझा ,
ताली बजी और फिर बार बार
मुझे जोर जोर से हिलाया और घुमाया।
टूट गई तो छोड़ दिया,
कबाड़ी वाले को बेच दिया ।
आज भी पड़ी हु कौने में  
अब कोई नहीं आता मुझे सुनने 😔😔

©richirich
#true_feelings #True_love__  प्यार से शुरू करके दोस्ती में रिश्ते को  खत्म करना शायद रिश्ता दिल से नही निभाया जा सकता ...
लेकिन दोस्ती में अचानक प्यार का रिश्ता जुड़ जाए तो उसे खत्म करना नामुमकिन है ....

©richirich
#OldDays #Quotes #Family  आज समझ आया रिश्ते पुराने ही अच्छे थे
बेशक थोड़ी पुरानी सोच थी लोगो की लेकिन फिर भी रिश्ते दिल से लोग निभाते थे,
परिवार में लोग ज्यादा होते थे लड़ते भी थे 
लेकिन फिर भी एक दूसरे का साथ कभी छोड़ के नहीं जाते है ...
नई सोच आते ही लोग पहले परिवार को तोड़ने लगे 
त्योहार के नाम पे मिलने के वजह परिवार छोर अलग अलग घूमने लगे....
ख्याल रखना ,परवाह करना इनको परेशान करना लगता है
अब तो रिश्तेदार भी इनको  जीवन में खटकता है ...
आज एहसास हुआ नई पीढ़ी वाले  नही पुरानी पीढ़ी में ही सुकून और प्यार था
जो अब शायद ही  मुमकिन है....

©richirich

#Family #OldDays

189 View

#Motivational #Suicide #Death  जब कोई साथ न हो ,
और खुद को अगर अकेला होने का एहसास हो..
तो आंखो को बंद कर उनको याद करना जिन्होंने तुम्हे जन्म दिया...
तुम्हारा बिन मांगे , तुम्हारी  हर जरूरत को पूरा किया...
बेशक कई बार लगा वो तुम्हे समझ नही पाते ,तुम्हारा दर्द उन्हें दिखाई नही देता पर यकीन मानो ,
तुम उनसे कहो क्यूंकि उनसे ज्यादा तुम्हे कोई प्यार जता नहीं सकता...


मरना आसान है पर जीना बहुत मुश्किल है 
मुस्किल हालत हो तो हार मान लो आसान है पर 
मुश्किल से लड़ कर हिम्मत से हार को हरना बहुत मुश्किल है...

©richirich

#Death #Suicide

171 View

#2023Recap #YearEnd  Year end 2023 

साल  के  आखिरी दिन पे चलो हम साथ मुस्कुराते है 
बुरे वक्त का सामना तो सबको करना पड़ा है ..
तो बुरे वक्त को भूल कर ,
बस अच्छी यादों को ही नए साल में साथ ले जाते है..

Let us smile together on the last day of the year
Everyone has to face bad times
So forgetting the bad times, and 
Only good memories are taken with us in the new year..

©richirich

#YearEnd

90 View

#emptinessofmylife #chai  मन अशांत है वजह कुछ मालूम नही 
किसे कहे और किसे जाकर ये बताए 
क्योंकि मुझे बेवजह 
सुनने वाला यहां कोई भी नहीं...

I am  feeling restless, I do not know the reason
To whom am going to share here
because 
No one here to listen...

©richirich
Trending Topic