Pain quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #खालिश #nojotostreaks #दर्द #दवा #parasd  दर्द खालिश है मगर दवा तो नहीं
मैं बशर अदना सा, कोई खुदा तो नहीं

©paras Dlonelystar
#Quotes #Pain  अक्ल बादाम खाने से नहीं, धोखा खाने से बढ़ती हैं।

©Kartik collection

#Pain

72 View

खुश वो है जो सिर्फ अपने लिए जीता है।दुख उनके हिस्से आते हैं जिन्हें खुद से ज्यादा अपनों की फिक्र होती है,बल्कि उनकी भी जो उनके अपने नहीं होते। ©शब्दकार निम्मी

#विचार #Pain  खुश वो है जो सिर्फ अपने लिए जीता है।दुख उनके हिस्से आते हैं जिन्हें खुद से ज्यादा अपनों की फिक्र होती है,बल्कि उनकी भी जो उनके अपने नहीं होते।

©शब्दकार निम्मी

#Pain

25 Love

#कविता  दर्द की कोई बोली नही होती,
खुला आसमान,
कोई तंग झोली नही होती,
लफ़्ज भी कमतर ही आंकते है,
इशारे भी कहाँ काम आते है,
गुमगश्त फ़सानो में बदल जाता है
क्योंकि दर्द की कोई बोली नही होती।
दिखावे से सदा बचता है,
जो दिखाई दे वह कहाँ दर्द होता है,
कोई शब्द नही,
हुबहू जो दर्द का खांका खींचे,
बड़ी मुश्किल से,
लफ्जों को जोड़-तोड़,
कोई बात निकाली जाती है,
क्योंकि दर्द की कोई बोली नही होती।

©Prashant Roy

दर्द की बोली नही होती। @Suruchi Roy @Rakesh Srivastava @Vikram Raj bhojpuri official mahakal @Abdullah Qureshi @SHAHID HAROON

1,943 View

आते-जाते तकते रहना लफ़्ज़ों में दिख जाऊँगा, तूने कितना दर्द दिया इतना मैं लिख जाऊँगा...! ©Navash2411

#शायरी #नवश  आते-जाते तकते रहना लफ़्ज़ों में दिख जाऊँगा,
तूने कितना दर्द दिया इतना मैं लिख जाऊँगा...!

©Navash2411

#नवश

19 Love

#शायरी  दर्द  देकर हाल पूछते हो ,
क्या तुम  इतने बेदर्द हो  ।

चिराग जला दिल में , तुम ही उसे बुझाते हो,
क्या तुम भी इस जहां में इतने खुदगर्ज हो ।

यूं रोज ख्वाबों में आ कर तन्हाइयों को बढ़ाते हो,
क्या तुम भी यूं तड़फा तड़फा कर सुकून पाते हो ।

खामोशियां भली जिंदगी की,क्यों राज तुम उगलाते हो,
तुम होकर यूं गैर ,ये कैसा अपनापन  हम से जताते हो ।

©Dayal "दीप, Goswami..

दर्द देकर हाल पूछते हो , क्या तुम इतने बेदर्द हो । चिराग जला दिल में , तुम ही उसे बुझाते हो, क्या तुम भी इस जहां में इतने खुदगर्ज हो । यूं रोज ख्वाबों में आ कर तन्हाइयों को बढ़ाते हो, क्या तुम भी यूं तड़फा तड़फा कर सुकून पाते हो । खामोशियां भली जिंदगी की,क्यों राज तुम उगलाते हो, तुम होकर यूं गैर ,ये कैसा अपनापन हम से जताते हो । ©Dayal "दीप, Goswami..

855 View

Trending Topic