paras Dlonelystar

paras Dlonelystar

देख कर तुम को ,ये ख़याल आता है जवाबों मैं लिपट कर ,कोई सवाल आता है जिसकी रूह,जिस्म से है अजनबी वो जख्मों पे दिल के ,सुकून सा निखार लाता है देख कर तुमको...ये ख़याल आता है😊✌️🙏 😊अगर अच्छा लगे तो ही फॉलो और लाइक करें😊 referral code - parasdlonelystar4504

https://www.yourquote.in/nirvana369

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#good_night #yqquotes #lyrical #HipHop #parasd  White कौन झूठा कौन सही,कहना मुश्किल
जो दिखता है बिकता है,है वही काबिल
कदर नहीं यहाँ मेहनत की,होश गाफिल
फिर भी चलते जाना, सब है मुसाफिर
अपनी बदहाली की, रात भी जाएगी 
सुबह होगी अपनी भी,खुशियां दिखाएगी
दुनिया अपनी भी,गुलशन बन जाएगी
बढ़ते इन कदमों को एक दिन अपनाएगी
- यहां सब चलता है, पानी भी जलता है
मिट्टी यहां सख्त है पर पत्थर पिघलता है
बात ये हल्का है, बातों पे निकलता है
जितना भी काटो रास्ते,सफर ये बढ़ता है

©paras Dlonelystar

यहां सब चलता है-3 #good_night #parasd #lyrical #yqquotes #HipHop #Music #Rap metaphysical poetry

108 View

#yqquotes #lyrical #parasd #Music #Rap  White डिजिटल पेमेंट नहीं चाहिए हमें कैश 
सीधी है सड़कें, ड्राइविंग होती रैश
लिरिकल पंच का दे रहे हम बैश
खरा सोना ईमान लेकिन नियत है ट्रैश
हम है भिकारी पर करते डिमांड
हालातों के शिकार,व्यवहारिक भांड
नहीं रहा ख़्वाहिशों पे अपना कमांड
करते सब सही पर हो जाता है कांड
- यहां सब चलता है, पानी भी जलता है
मिट्टी यहां सख्त है पर पत्थर पिघलता है
बात ये हल्का है, बातों पे निकलता है
जितना भी काटो रास्ते,सफर ये बढ़ता है

©paras Dlonelystar

यहां सब चलता है-2 #parasd #yqquotes #lyrical #Rap #Music metaphysical poetry

126 View

#yqquotes #lyrical #parasd #Rap  White जिसके पास गाड़ी नहीं,वो करता है कैब
बच्चों के हाथों में आजकल है टैब
सुर में जो गाते थे सुन रहे वो रैप
इतना नहीं रहा अब जनरेशन गैप
रिश्तों में भारी, वान नाईट स्टैंड
कपड़े नहीं जिस्मों पे, लेटेस्ट ट्रेन्ड
पर कुछ भी नया नहीं, सब सेकंड हैंड
जेबें खाली पर पार्टी चले यहां पे ग्रैंड
-यहां सब चलता है, पानी भी जलता है
मिट्टी यहां सख्त है पर पत्थर पिघलता है
बात ये हल्का है, बातों पे निकलता है
जितना भी काटो रास्ते,सफर ये बढ़ता है

©paras Dlonelystar

यहां सब चलता है-1 #parasd #yqquotes #lyrical #Rap metaphysical poetry

144 View

#Sad_Status #दिल #yqquotes #parasd  White यादों में तुम्हारी, गुज़र जाती है रातें
दिल करता हैं दिल से,दिल की ही बातें

ये कैसी है उल्फ़त, नहीं फुरसत कोई
न कोई रजा है, दुनियादारी और दिखावे

है महरूम सफर की, नहीं कोई मंज़िल
उलझनों में, है उलझी, मोह मोह के धागे

ये किसने सिखाया, दिल को धड़कना
जो आहट पे तुम्हारी, मदहोशी में भागे

कभी आसमान भी, हो जाता है हैरान
है सुहाना हुआ मौसम पर नहीं चाँद तारे

©paras Dlonelystar

#Sad_Status #parasd #yqquotes #दिल love poetry in hindi

117 View

#love_shayari #zindalaash #yqquotes #parasd #SAD  White Ki le de ke jo bacha hai
Ek mutthi saans hi hai
Na umeed na aas koi
Sab yahan zinda laash hi hai

©paras Dlonelystar

White मुझे मालूम है कि मैं और तुम हम नहीं हो सकते मगर,गुज़र जाएगी ये ज़िन्दगी इस उम्मीद में की, कभी तो कहीं नसीब में लिखा होगा एक दूजे का हाथ पकड़कर साथ साथ, चलते चले खामोश रहे जुबान भी तो क्या आँखों से पढ़ ले हम वो प्यार जिसे मन्ज़िल मिली और अफसाना बना इंतज़ार एक मुक़्क़मल सा अधूरा इंतज़ार ©paras Dlonelystar

#मोहब्बत #love_shayari #हम #parasd  White मुझे मालूम है कि
मैं और तुम
हम नहीं हो सकते
मगर,गुज़र जाएगी
ये ज़िन्दगी इस उम्मीद में
की, कभी तो कहीं
नसीब में लिखा होगा
एक दूजे का हाथ पकड़कर
साथ साथ, चलते चले
खामोश रहे जुबान भी तो क्या
आँखों से पढ़ ले हम
वो प्यार जिसे मन्ज़िल मिली
और अफसाना बना इंतज़ार 
एक मुक़्क़मल सा अधूरा इंतज़ार

©paras Dlonelystar
Trending Topic