White कौन झूठा कौन सही,कहना मुश्किल
जो दिखता है बिकता है,है वही काबिल
कदर नहीं यहाँ मेहनत की,होश गाफिल
फिर भी चलते जाना, सब है मुसाफिर
अपनी बदहाली की, रात भी जाएगी
सुबह होगी अपनी भी,खुशियां दिखाएगी
दुनिया अपनी भी,गुलशन बन जाएगी
बढ़ते इन कदमों को एक दिन अपनाएगी
- यहां सब चलता है, पानी भी जलता है
मिट्टी यहां सख्त है पर पत्थर पिघलता है
बात ये हल्का है, बातों पे निकलता है
जितना भी काटो रास्ते,सफर ये बढ़ता है
©paras Dlonelystar
यहां सब चलता है-3
#good_night #parasd #lyrical #yqquotes #HipHop #Music #Rap metaphysical poetry