Sign in
Dayal

Dayal "दीप, Goswami..

दिल की गहराइयों से चंद अल्फाज,,,, Insta Id dayal 157

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White ये साँझ काली ,ये रात काली जीवन की ये हर राह खाली, थे , जिस गुलशन के हम माली, सुख चुकी उस बगिया की डाली । टिमटिमाते वो बीते सुनहरे पल, बीत चुके अब जीवन के अनगिनत कल, अब मन मानस पर उठता बस एक सवाल, क्या किसी को है, बुझते दीप का ख्याल।। ©Dayal "दीप, Goswami..

#शायरी #good_night  White ये  साँझ  काली  ,ये  रात  काली  
जीवन  की ये  हर राह खाली, 
थे , जिस गुलशन  के  हम  माली, 
सुख  चुकी  उस बगिया  की  डाली  ।

टिमटिमाते  वो   बीते सुनहरे  पल, 
बीत  चुके  अब  जीवन  के अनगिनत कल, 
अब  मन मानस  पर  उठता  बस एक  सवाल, 
क्या  किसी  को है,  बुझते  दीप  का  ख्याल।।

©Dayal "दीप, Goswami..

#good_night

21 Love

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आज फिर दर्द जगा, उठती लहरों का फिर दिल में शोर उठा, खो गई वो सपनों की हसीन साँझ, ढलते सूरज सी जीवन की आश बुझी,। तमन्नाओं का वो अब दीप बुझा, जैसे दूर क्षितिज में मेरा ये संसार डूबा, बुझने लगी दिल की आश, सोचता हूँ दीप तुझ में रहा क्या खास।, ©Dayal "दीप, Goswami..

#शायरी #SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आज  फिर  दर्द  जगा,
 उठती  लहरों  का  फिर दिल  में शोर  उठा,
खो  गई  वो सपनों  की  हसीन  साँझ, 
ढलते  सूरज  सी  जीवन  की  आश बुझी,।

तमन्नाओं  का  वो अब  दीप बुझा, 
जैसे  दूर  क्षितिज  में  मेरा ये संसार डूबा, 
बुझने  लगी  दिल  की  आश,
सोचता  हूँ  दीप  तुझ  में  रहा   क्या  खास।,

©Dayal "दीप, Goswami..

#SunSet

21 Love

White हसरतें ज़िंदगी की ख्वाब बन गए, जो मिले किसी मोड़ पर, वो दिल में एक राज बन गए, तलाशा था बहुत जिंदगी को हमने, एक अनजान राह पर आप मिल गए, ,,,,,, ©Dayal "दीप, Goswami..

#शायरी #love_shayari  White हसरतें  ज़िंदगी  की  ख्वाब  बन  गए,
जो मिले किसी  मोड़  पर,
वो  दिल में एक राज  बन  गए,
तलाशा था  बहुत जिंदगी  को  हमने,
एक  अनजान राह पर  आप  मिल  गए,   
,,,,,,

©Dayal "दीप, Goswami..

#love_shayari

21 Love

#कविता  White कठिन सफर के हम राही,
मंजिल अपनी ढूंढ रहे,
अस्तांचल में पहुंच रहा उदित रवि,
फिर जीवन में अपनी ठौर खोज रहे,।

असंख्य कंटकों से सुशोभित पथ,
पग पग हर क्षण धीरज हम खो रहे,
लालायित हैं, सुखद कल अभिलाषा से,
तिल तिल यों विरह वियोग से हम जल रहे,।

कौतुहल मचा अंतर्मन मन  हमारे
 हवा में एक महक जो खोज रहे,
हर् ढलती संध्या संग नित्य प्रति,
रजनी की व्याकुलता हम झेल रहे।

©Dayal "दीप, Goswami..

White कठिन सफर के हम राही, मंजिल अपनी ढूंढ रहे, अस्तांचल में पहुंच रहा उदित रवि, फिर जीवन में अपनी ठौर खोज रहे,। असंख्य कंटकों से सुशोभित पथ, पग पग हर क्षण धीरज हम खो रहे, लालायित हैं, सुखद कल अभिलाषा से, तिल तिल यों विरह वियोग से हम जल रहे,। कौतुहल मचा अंतर्मन मन हमारे हवा में एक महक जो खोज रहे, हर् ढलती संध्या संग नित्य प्रति, रजनी की व्याकुलता हम झेल रहे। ©Dayal "दीप, Goswami..

207 View

#शायरी  White कुछ बीत  गए ,कुछ रीत गए,
न जाने कितने  अनगिनत ,
जीवन के वो गीत गए,
खड़ी उसी दोराहे पर जिंदगी,
जिन नदियों के तट यूं छूट गए ।

©Dayal "दीप, Goswami..

White कुछ बीत गए ,कुछ रीत गए, न जाने कितने अनगिनत , जीवन के वो गीत गए, खड़ी उसी दोराहे पर जिंदगी, जिन नदियों के तट यूं छूट गए । ©Dayal "दीप, Goswami..

351 View

#शायरी  White कुछ उदासियां चेहरे को ढक लेती हैं,
जब व्याकुल मन तन्हाइयों में खोता है,
 एक गम का सागर सा उमड़ जाता है,
जब दिल के करीब से कोई दूर जाता है,।।

खामोश निगाहें राह तकती हैं हरदम,
भूला बिसरा सा वो हरदम याद आता है,
दूरियां बहुत आ जाती दिलों के दरमियां 
 क्यों दिल के पास वो एहसास जागता है।

©Dayal "दीप, Goswami..

White कुछ उदासियां चेहरे को ढक लेती हैं, जब व्याकुल मन तन्हाइयों में खोता है, एक गम का सागर सा उमड़ जाता है, जब दिल के करीब से कोई दूर जाता है,।। खामोश निगाहें राह तकती हैं हरदम, भूला बिसरा सा वो हरदम याद आता है, दूरियां बहुत आ जाती दिलों के दरमियां क्यों दिल के पास वो एहसास जागता है। ©Dayal "दीप, Goswami..

540 View

Trending Topic