short_shyari
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ankahi_baatein #basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Quotes  White कुछ बातें ऐसी होती हैं जो बस किसी एक ख़ास शख़्स से 
ही कहने के लिए होती हैं, फ़िर वो चाहे गुस्सा हो, 
नाराज़गी हो या फ़िर उसी की शिकायत हो।
क्यूॅंकि ये सारी बातें उसी इंसान से जुड़ी हुई होती हैं ।

लेकिन जब वो शख़्स ही आप से बात ना करे,
या फ़िर किसी अंजान इंसान की तरह ऐसे बात करे 
जैसे आप को जानता ही नहीं और ना ही आप को 
समझने की कोशिश करता है, फ़िर वो बातें 
उस शख़्स से भी कही नहीं जाती और 
अनकही बातें बन कर दिल में ही रह जाती हैं।

फ़िर यही अनकही बातें इंसान को अंदर ही अंदर 
दीमक की तरह खाने लग जाती हैं।
  कभी ऑंसू बन कर ऑंखों से बह जाती हैं 
तो कभी लफ़्ज़ों में तब्दील हो कर 
फ़िर उन बातों की तहरीरें बन जाती हैं।

©Sh@kila Niy@z
 White सब बचपन मे सोचते है ,,
कि वो बड़े होके डॉक्टर बनेंगे,,कुछ लोग बोलते है
 की टीचर बनेगे,और कुछ लोग ऐसे भी होते है,,
जो ये सोचते है की हम बेचारे बनेंगे।।
बहु की चुकली करके बेटे के सामने बेचारे,,
बेटे की चुकली लगा कर रिश्तेदारों के सामने बेचारे,,
मेरे बच्चे मेरी नहीं सुनते ये कहकर ,
ज़माने के सामने बेचारे,,
मंदिर में जाकर भगवान के सामने बेचारे ।।
और उनके बेचारेपन की दस्ता सुनते सुनते,,
लोग भी बेचारे ही बन जाते है !!

©Mrs.Doniaaa Sharma

#short_shyari #Donia #Nojoto #Poetry #Motivational #shyari #Life #Life_experience प्रशांत की डायरी @Anshu writer Irfan Saeed @Nikhat khan करम गोरखपुरिया motivational shayari in hindi motivational thoughts on life motivational shayari motivational thoughts images struggle motivational quotes in hindi

189 View

#दिल_का_दर्द #ट्रेंडिंग #शायरी #emotinal  White सोचा मिलेंगे जब तुम्हे तो दिल का दर्द बताएंगे,
तुमने तो मिलने पे हाल भी न पूछा,

©Arjun Singh

#दिल_का_दर्द #emotinal #ट्रेंडिंग शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी'

135 View

White अपने जज्बातों को लफ़्ज़ों में बदला-बदली का खेल खेलते हैं हम अदनों के जज्बात से खेलना अभी सीख नहीं पाए हैं। ~गौरव झा । ©गौरव झा नितिन

#विचार  White अपने जज्बातों को 
लफ़्ज़ों में बदला-बदली का खेल खेलते हैं हम
अदनों के जज्बात से खेलना अभी सीख नहीं पाए हैं।

                                                   ~गौरव झा
















।

©गौरव झा नितिन

सीख लें?😃

12 Love

#short_shyari  White आज बहुत दिनों के बाद उसका पैगाम आया, 
वो जा रही है कल अमरनाथ दर्शन करने, उसने बताया। 

सुनकर बात उसकी खुशी भी हुई, फ़िर थोड़ी चिंता भी, 
 गर्म कपड़े रख लेना, बहुत ठंड रहती है वहाँ, मैंने उसे समझाया।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

#short_shyari

216 View

#short_shyari  White KE BUS EK JHALAK DHEK USS KO 
OR USS KE DIWANE HO GAYE 
VO TO CHALE GAYE KISI OR KE SATH 
 HUM PAGAL HO GAYE❤️‍🩹

©Nature Love

#short_shyari nature love

144 View

Trending Topic