Shree Ram
राम नाम के जपने से, आशाएं फली भूत इधर हैं ।
बजरंगबली की शक्ति का देखो बङा सबूत इधर है।।
विमुख होकर राम नाम से, कमा लिया क्या जीवन में!
राम नाम में डूब कर, पार हुआ अवधूत इधर है।।
पर निंदा कर लोक दिखावा, भी करते हैं करने वाले
श्रद्धा के दो पुष्प चढ़ा दे, ऐसा मन मजबूत इधर है।
मनमानी से मालिक बनकर करते हैं अपमान बड़ों का।
पितृ वचन ही शिरोधार्य हो राम सा कोई पूत इधर है?
सहज सरल बन करो पराजित, माया के जंजालों को।
साथ तुम्हारा देने को जब, स्वयं राम के दूत इधर है।।
©Anita Agarwal
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here