deshank sharma

deshank sharma

हू कुछ अख्खड़ सा फक्कड़ बावला आशिक किसी बेनाम किस्से का 💗 जय सनातन 🚩

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मन को समेटे मैं बन जाऊ शायर, टूटे टुकड़े उठाने मुझे है दवातो से भरते कहा है जख्म भी, भुलाये जो किस्से सुनाने मुझे है ©deshank sharma

#शायरी #deshank  मन को समेटे मैं बन जाऊ शायर,
टूटे टुकड़े उठाने मुझे है

दवातो से भरते कहा है जख्म भी,
भुलाये जो किस्से सुनाने मुझे है

©deshank sharma

#deshank #Life दोस्ती शायरी शायरी लव शेरो शायरी शायरी

13 Love

जमाने आहिस्ता रख दे मेरे कुचले ख्वाबो को, उठाने फिर से आऊंगा कलम मे रंज को भरकर ©deshank sharma

#शायरी #deshank  जमाने आहिस्ता रख दे 
मेरे कुचले ख्वाबो को,

उठाने फिर से आऊंगा 
कलम मे रंज को भरकर

©deshank sharma

#deshank #Life

14 Love

तुम्हारे देखने भर से यहां कोई शख्स जीता है, यकीन अब नही मुमकिन जन्म अभी छ उधारी है ©deshank sharma

#शायरी #deshank  तुम्हारे देखने भर से 
यहां कोई शख्स जीता है,

यकीन अब नही मुमकिन 
जन्म अभी छ उधारी है

©deshank sharma

#deshank #Love शायरी दर्द शायरी लव शायरी हिंदी लव शायरी

17 Love

आँखे बता देती है सब हालत मेरे, कितना हु मैं प्यार मे तेरे * तू समझ ना पाई खता किसकी है, जो तड़पा होगा शायद उसकी है ©deshank sharma

#शायरी #deshank  आँखे बता देती है सब हालत मेरे,
कितना हु मैं प्यार मे तेरे
*
तू समझ ना पाई खता किसकी है,
जो तड़पा होगा शायद उसकी है

©deshank sharma

#deshank #Love

9 Love

इतनी भी सस्ती ना कर दे मोहब्बत, जिस्मो की गर्मी उतारें इसी से ©deshank sharma

#शायरी #deshank  इतनी भी सस्ती 
ना कर दे मोहब्बत,

जिस्मो की गर्मी
उतारें इसी से

©deshank sharma

#deshank #Love

13 Love

ये अटकन ये मटकन चटोरी सी चटकन, दिल की करारी हसीनो की भटकन, ये बिंदी ये काजल ये सुरमई नशा है, ये मेहंदी ये पायल ये घुँघरू वजा है, ये जुल्फे ये लट है करती खता है, आशिक जो मरते ये ही वजा है ©deshank sharma

#शायरी #deshank  ये अटकन ये मटकन 
चटोरी सी चटकन,

दिल की करारी 
हसीनो की भटकन,

ये बिंदी ये काजल 
ये सुरमई नशा है,

ये मेहंदी ये पायल 
ये घुँघरू वजा है,

ये जुल्फे ये लट है 
करती खता है,

आशिक जो मरते
ये ही वजा है

©deshank sharma

#deshank #Love

13 Love

Trending Topic