इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Ish
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #love❤  रुलाने का शोख नहीं हमको

मैं तो बस पहल करता हू

जलाने का शोख नहीं हमको

मैं तो बस झखम भरता हु 

चाह कर भी मिला नही सकता उनको

नाम इश्क है मेरा 

वो नही एक दूसरे के बता नही सकता उनको

©mayur Sharma

naam इश्क he Mera 🌸 #love❤

353 View

#शायरी #इश्क  काम दो दिलों को पास लाना
कभी हंसना हंसाना तो कभी रोना रुलाना
कभी मिलना बिछड़वाना तो कभी रूठना मनाना
कभी गीत सुनना सुनाना तो कभी जोर से चिल्लाना
कभी सिसकियां भरना भरवाना तो कभी अश्कें बहाना
कभी परछाई जैसे संग हो जाना तो कभी तन्हाई बन जाना
कभी मोहब्बत में वफ़ा निभा जाना तो कभी बेवफा बन जाना

नाम इश्क है मेरा...

©Vikram Rawat

#इश्क

327 View

#शायरी   नाम इश्क़ है मेरा,
जवां दिलों की धड़कन ठिकाना है मेरा ।
रब से भी ज्यादा,प्रेमी जपते मेरा नाम,
गुलाबी ख़ुमार तप कर बन जाता सुर्ख़रू फ़ाम।
लग गया जब किसी महबूब को मेरा रोग,
मरीज - ए - इश्क़ ,फिर सहे न सनम का वियोग ।
लैला - मजनूं, हीर - रांझा, शीरी - फरहाद....
हर उश़्शाक था एक दूजे के लिए बना।
मेरी दीवानगी में ऐसे डूबे,
सनम का ले नाम ,हो गए फ़ना।
मुझसे की जिसने गहरी क़ुरबत
 उसे मिली रुसवाइयां , और मिली
इश्क़ में तुरबत।।

©Mona Chhabra

# नाम इश्क़ है मेरा#

331 View

 چھوڑ کیوں نہیں دیتے ہو ایسی محبت کو تم؟
جس میں دل کی بجائے دماغ کا استعمال کرتے ہو

©a.a.f

چھوڑ کیوں نہیں دیتے ہو ایسی محبت کو تم؟ جس میں دل کی بجائے دماغ کا استعمال کرتے ہو ©a.a.f

195 View

#इश्क़ #nojotohindi #ishq  बुरा नाम इश्क़ हैं मेरा,
मैं जिसे भी हो जाऊं,
उम्र भर फिर ना छूट पाऊं,
कोई भुला ना सकता मुझको कभी,
क्योंकि हर रिश्ते को 
प्यार बनकर मैं हीं निभा पाऊं,,।

©Divyanshi Triguna "Radhika"
#ishaq #Dard  or uska dard 
jab dono mile na 
tho 
zindagi 
barbad ho gai

©Abhishek Maurya

#ishaq #Dard

149 View

Trending Topic