काम दो दिलों को पास लाना
कभी हंसना हंसाना तो कभी रोना रुलाना
कभी मिलना बिछड़वाना तो कभी रूठना मनाना
कभी गीत सुनना सुनाना तो कभी जोर से चिल्लाना
कभी सिसकियां भरना भरवाना तो कभी अश्कें बहाना
कभी परछाई जैसे संग हो जाना तो कभी तन्हाई बन जाना
कभी मोहब्बत में वफ़ा निभा जाना तो कभी बेवफा बन जाना
नाम इश्क है मेरा...
©Vikram Rawat
#इश्क