नाम इश्क़ है मेरा, जवां दिलों की धड़कन ठिकाना है | हिंदी शायरी Video

" नाम इश्क़ है मेरा, जवां दिलों की धड़कन ठिकाना है मेरा । रब से भी ज्यादा,प्रेमी जपते मेरा नाम, गुलाबी ख़ुमार तप कर बन जाता सुर्ख़रू फ़ाम। लग गया जब किसी महबूब को मेरा रोग, मरीज - ए - इश्क़ ,फिर सहे न सनम का वियोग । लैला - मजनूं, हीर - रांझा, शीरी - फरहाद.... हर उश़्शाक था एक दूजे के लिए बना। मेरी दीवानगी में ऐसे डूबे, सनम का ले नाम ,हो गए फ़ना। मुझसे की जिसने गहरी क़ुरबत उसे मिली रुसवाइयां , और मिली इश्क़ में तुरबत।। ©Mona Chhabra "

नाम इश्क़ है मेरा, जवां दिलों की धड़कन ठिकाना है मेरा । रब से भी ज्यादा,प्रेमी जपते मेरा नाम, गुलाबी ख़ुमार तप कर बन जाता सुर्ख़रू फ़ाम। लग गया जब किसी महबूब को मेरा रोग, मरीज - ए - इश्क़ ,फिर सहे न सनम का वियोग । लैला - मजनूं, हीर - रांझा, शीरी - फरहाद.... हर उश़्शाक था एक दूजे के लिए बना। मेरी दीवानगी में ऐसे डूबे, सनम का ले नाम ,हो गए फ़ना। मुझसे की जिसने गहरी क़ुरबत उसे मिली रुसवाइयां , और मिली इश्क़ में तुरबत।। ©Mona Chhabra

# नाम इश्क़ है मेरा#

People who shared love close

More like this

Trending Topic