Mona Chhabra

Mona Chhabra Lives in Indore, Madhya Pradesh, India

#I love to express myself and my feelings by way of writing poems and short stories, please subscribe and like my you tube channel ( Mona chhabra 73) #❤️💙🧡👌☘️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी   नाम इश्क़ है मेरा,
जवां दिलों की धड़कन ठिकाना है मेरा ।
रब से भी ज्यादा,प्रेमी जपते मेरा नाम,
गुलाबी ख़ुमार तप कर बन जाता सुर्ख़रू फ़ाम।
लग गया जब किसी महबूब को मेरा रोग,
मरीज - ए - इश्क़ ,फिर सहे न सनम का वियोग ।
लैला - मजनूं, हीर - रांझा, शीरी - फरहाद....
हर उश़्शाक था एक दूजे के लिए बना।
मेरी दीवानगी में ऐसे डूबे,
सनम का ले नाम ,हो गए फ़ना।
मुझसे की जिसने गहरी क़ुरबत
 उसे मिली रुसवाइयां , और मिली
इश्क़ में तुरबत।।

©Mona Chhabra

# नाम इश्क़ है मेरा#

331 View

#शायरी #Remember  कितना कुछ अनकहा रह गया

कितना कुछ अनकहा रह गया,
दिल का दिल में ही रह गया.......
लब़ों ने चुप्पी न तोड़ी,
हवाएं भी उदास थी थोड़ी....
बादलों ने भी अठखेलियाॅं छोड़ी।
क्या पता फिर मिलना हो न हो?
ये पल फिर हो न हों,
ग़म अश़्कों में बह गया,
कितना कुछ अनकहा रह गया.....

©Mona Chhabra

#Remember #

150 View

#शायरी  जवां सुम्बुल ने झूम कर ली अंगङ़ाई,
उसे आगोश़ में भर,हवा में मादकता भर आई।
महकी महकी सी फ़ज़ा,
छिटकी है चटख चाॅंदनी,
दो दिल इश्क़ के फ़ाम में रंगे 
दोनों की है रज़ा।
ठंडी हवा भर रही है
जिस्म में लर्जिश।
पास है वो ,मेरे आग़ोश
अब किसे रहेगा होश।।

©Mona Chhabra

जवां सुम्बुल ने झूम कर ली अंगङ़ाई, उसे आगोश़ में भर,हवा में मादकता भर आई। महकी महकी सी फ़ज़ा, छिटकी है चटख चाॅंदनी, दो दिल इश्क़ के फ़ाम में रंगे दोनों की है रज़ा। ठंडी हवा भर रही है जिस्म में लर्जिश। पास है वो ,मेरे आग़ोश अब किसे रहेगा होश।। ©Mona Chhabra

153 View

 रात भर इक चाॅंद ने
हुस्न की चाॅंदनी बिखेर
अपने जादू में बांध दिया।
दूर सुम्बुल ने झूम कर
शब को नशीला कर दिया।।
गज़ाल चश्म की आंखों में
हो गए गुम,
इश्क़ का चढ़ा कैसा
तालातुम ।
फलक में उड़ चला,वो है मेरे रू- बरु,
इश्क़ के फ़ाम में रंगे दोनों ख़ूब- रू।
गर्म सांसों में बसी हैं सांसे,
थम जाना दहर
माहताब तू भी थम जा,
देर से होने दे सहर।।

©Mona Chhabra

# रात भर इक चाॅंद ने #

171 View

#शायरी   गर इश्क़ है तो
नज़रों से नज़रे मिला,
बीच में पर्दा न रख
धड़कन सुनने दे
दिल है दिल के क़ुर्बत
दुज्द़ीदा निगाहों से देख,
दिल की बेचैनी
और न बढ़ा ।।

©Mona Chhabra

# बीच में पर्दा न रख#

234 View

#Music

# I P L musical status#

81 View

Trending Topic