इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Par
  • Latest
  • Popular
  • Video

ये हुस्न.... तेरे दीदार की इजाजत ले कर आए है, भरी महफिल में तेरे इश्क़ की कसमें खाई है, अब तो चेहरा दिखा दे, यूं बीच में पर्दा न रख... तुझ से निकाह पढ़ के आए हैं।। ©साक्षी

 ये हुस्न....
तेरे दीदार की इजाजत ले कर आए है,
भरी महफिल में तेरे इश्क़ की कसमें खाई है,
अब तो चेहरा दिखा दे, 
यूं बीच में पर्दा न रख...
तुझ से निकाह पढ़ के आए हैं।।

©साक्षी

#बीचमेंपर्दानारख #शायरी #साक्षी

16 Love

#शायरी #पर्दा #parda  तेरा महबूब हूँ
 इस तरह से मुझसे बैर ना कर 
मेरे सामने खुद को पर्दा करकर
 मुझको यू गैर ना कर

©GL GUPTA
#ए  White ए जिंदगी मुझे जीने दे,
अपनी तन्हाई में, अपने सपनों के संग जीने दे,
ना कर बीच में पर्दा तू, जरा सरक ,मुझे सपनों के रंग में रंगने दे,
ए जिंदगी मुझे जीने दे।
स्वरचित:- निधि प्रिया

©Life is a journey Nidhi Priya

#ए जिंदगी मुझे जीने दे प्रिया के सपने

198 View

#बोल_बेतौल #मनाना #पर्दा #रूठना #पिछला #viralreel  पिछला साल गुजर गया,
यूं ही रूठते मनाते,
कुछ पल झुलस गए,
कुछ मिले खिलखिलाते,
पहली दफा है,
और बहुत ज्यादा है,
तुमसे सिर्फ तुमसे ही,
प्यार का इरादा है,
बहुत हुए इम्तिहान 
मेरी चाहत के,
अब मुझे और न परख,
इसी साल आ जा,
मेरी बाहों में लरज कर,
बीच में पर्दा न रख।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#बीच_में_पर्दा_न #nojohindishayri #nojohindi #nojolove #Quotes  जब प्यार किया तो पर्दा कैसा।
जो  भी कहना साफ कहो।
पारदर्शिता हो रिश्तों में,
संका को मत विवश करो।

©Kalpana Tomar
#शायरी  कितना कुछ कहते थे पहले वो मुझसे,
दिल के हर जज़्बात बताया करते थे,
कोई भी पर्दा ना होता था हर बात बया 
करते थे,फिर ना जानें क्यों आज बदल 
गए वो जो दिल के हर अंदाज़ कहा 
करते थे,फिर वो क्यों आज हमसे 
पर्दा रखते हैं।।

©Shurbhi Sahu

अब पर्दा क्यों

198 View

Trending Topic