बोल_बेतौल by Atull Pandey

बोल_बेतौल by Atull Pandey

मन के बोल - कविताएं, शायरी, कहानी, हास्य-व्यंग, You Tube channel Atull Pandey के बोल_बेतौल

  • Latest
  • Popular
  • Video

White देख सांवरिया!! ये सब भी शामिल हो गया, दिल को जलाने की साजिश में, घटा, बादल, ठंडी बूंदें और आसुत जल, छमछम कर नाच रहा है, इस आग लगाती बारिश में। मुझको तुम अपना कहते हो, दूर देश में खुद रहते हो, देखो चातक चहक रहा, मन मेरा भी बहक रहा, झटक के गेसू गीला कर दो, मरुदिल मेरा बारिश में। आकाशी सूरज, मेघा के पीछे कांप रहा, मैं तेरे अधरों की मंशा भांप रहा, ये मदिर अधर, मुझे समर्पित कर दो, मैं भी 'बेतौल' मद में हो लूं, इस मदमाती बारिश में। ©बोल_बेतौल by Atull Pandey

#बोल_बेतौल #सांवरिया #साजिश #barish #लव  White देख सांवरिया!!
ये सब भी शामिल हो गया,
दिल को जलाने की साजिश में,
घटा, बादल, ठंडी बूंदें और आसुत जल,
छमछम कर नाच रहा है, 
इस आग लगाती बारिश में।

मुझको तुम अपना कहते हो,
दूर देश में खुद रहते हो,
देखो चातक चहक रहा, 
मन मेरा भी बहक रहा,
झटक के गेसू गीला कर दो, 
मरुदिल मेरा बारिश में।

आकाशी सूरज, 
मेघा के पीछे कांप रहा,
मैं तेरे अधरों की मंशा भांप रहा,
ये मदिर अधर, मुझे समर्पित कर दो,
मैं भी 'बेतौल' मद में हो लूं, 
इस मदमाती बारिश में।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#sad_quotes #लव  White हर दिन उतरते सूरज संग 
तुम चले जाते हो।

तुम्हारे संग बीते लम्हों की यादें, 
चांदनी बन मुझे अपने आगोश में जकड़ लेती हैं।

 जब झिलमिलाने लगती हैं 
मेरी आंखें आंसुओं से भीग कर।

तब बादलों के पीछे छिपा चांद,
तुम्हारे अपनेपन का आभास देता है।

और फिर रात कट जाती है,
अगले दिन सूरज के साथ तुम्हारे आने की उम्मीद पर।

फिर एक प्रश्न उठता है कि,
तुम इतने पास हो तो, गए क्यों ?

©बोल_बेतौल by Atull Pandey

#sad_quotes

198 View

#बोल_बेतौल #अकेलापन #तन्हाई #Emotional_Shayari #कविता #पंछी  White तन्हा नाविक

अथाह सागर सांवरा सा, प्यास बड़ी विकल,
चक्रवातों का अंदेशा है, नजर में नहीं साहिल।

हठी अकेला मैं नाविक, इत उत डोलूं,
गहरे भाव भेद मन के, किससे खोलूं।

चट्टानों से लड़ लूं मैं,
लहरों से भी भिड़ लूं मैं।

तुम पक्षी हो आ सकते हो,
अपने मन की गा सकते हो,
खुले गगन में जा सकते हो,
पंखों से मंजिल पा सकते हो।

आ जा तुझसे ही, बतिया लूं मैं,
अपना 'बेतौल' नेह, जता लूं मैं।

कोई तो हो, जिससे मैं बोलूं,
तेरी चूं चूं से ही, खुश हो लूं।

लहरें शांत, मेरे हिय हलचल, लोचन में है खारा जल,
तुम ही बन जाओ साथी मेरे, तुझे देख मैं हो जाता विव्हल।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#बोल_बेतौल #अव्यक्त #सुकूं #अनकही #पूर्ण #चांद  देखो, आज चांद कितना चमक रहा है,
ये खुश है क्योंकि, ये पूरा होने को है।

चलो, हम दोनो मिलकर, 
अपने अपने हिस्से का सुकूं ढूंढते हैं।

तुम देखो इसे अपनी छत से,
हम इसे अपने चौबारे से देखते हैं।

तुम कह दो, उससे सब अनकही बातें,
हम अपना सब, अव्यक्त लिखते हैं।

कम पड़े तो, मेरे हिस्से के सुकूं से, तुम पूरे हो जाओ,
तेरी 'बेतौल' बेचैनियों से, हम खुद को पूरा करते हैं।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#बोल_बेतौल #loveshayari #hugday  Hug Day Special 

लहलहाएं कहीं भी वृक्ष देवदार, 
नीम या पीपल के,
स्वस्थ कैसे तन मन रहे, 
मुरझाएं तुलसी आंगन के,
 फासलों की दीवार, 
क्यों आ रही है आड़े दिल के,
चाह रोज मिलने की है, 
तुम दिखे भी न दिन आलिंगन के।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#बोल_बेतौल #मुस्कान #जिंदगी #शायरी #bol_betaul #Trending  इक अदद रोशनी की तलाश में
दूर खुद के ठिकाने से आ गया,
दो लम्हा 'बेतौल' जिंदगी की चाहत में,
सिसकियों के निशाने पर आ गया।

कभी आगे बढ़ कर,
मुस्कान भर देती है होंठो पर,
कभी खींच लेती है कदम वापस,
खुद के दर्द से मजबूर हो कर।

 बता..., तू आखिर मुझसे 
चाहती क्या है जिंदगी ?

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
Trending Topic