Sharad Purnima
  • Latest
  • Popular
  • Video

प्रेम तरंगें जब दक दिल में तब तक रहती आस आज न हो तो कल तो होगी मुझसे उसकी बात शरद चन्द्र-सी नयन सयन में करती मुझसे बात ऑंख खुली तो सपना हो गई अमृत की बरसात शरत पूर्णिमा के पावन अवसर पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं. ©Shiv Narayan Saxena

#sharadpurnima  प्रेम तरंगें जब दक दिल में तब तक रहती आस
आज न हो तो कल तो होगी मुझसे उसकी बात
शरद चन्द्र-सी नयन सयन में करती मुझसे बात 
ऑंख खुली तो सपना हो गई अमृत की बरसात

शरत पूर्णिमा के पावन अवसर पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं.

©Shiv Narayan Saxena

#sharadpurnima शरद पूर्णिमा पर हार्दिक शुभकामनाएं.

17 Love

#बोल_बेतौल #अव्यक्त #सुकूं #अनकही #पूर्ण #चांद  देखो, आज चांद कितना चमक रहा है,
ये खुश है क्योंकि, ये पूरा होने को है।

चलो, हम दोनो मिलकर, 
अपने अपने हिस्से का सुकूं ढूंढते हैं।

तुम देखो इसे अपनी छत से,
हम इसे अपने चौबारे से देखते हैं।

तुम कह दो, उससे सब अनकही बातें,
हम अपना सब, अव्यक्त लिखते हैं।

कम पड़े तो, मेरे हिस्से के सुकूं से, तुम पूरे हो जाओ,
तेरी 'बेतौल' बेचैनियों से, हम खुद को पूरा करते हैं।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#sharadpurnima  कोई ख्वाब में आना चाहता है, दस्तक दे रहा है,,, 

दोस्तों , अब मुझे  इजाज़त दो  ....

शुभ रात्रि 🙏

©shanu Misra

#sharadpurnima

207 View

#जानकारी #others #Heart #Times #Place #Small  एक दूसरों की छोटी छोटी 
मदद करते रहिए कई बार 
यह छोटी-छोटी मदद दूसरों 
के दिल में बड़ी जगह बना 
लेती  हैं ।  . . . . . . . . . .

©R.S.Meghwal
#दौर  इक दौर-ए-कर्ब में अब सारा मिरा जहाँ है
बिन यार जल रही शब, दिन भी धुआँ धुआँ है 

दर-दर भटक रहा हूँ मैं यार की फ़िकर में
मेरे ख़ुदा बता अब मेरी ज़िन्दगी कहाँ है.

मंज़िल नहीं रही अब जो मुंतज़िर हमारी
ईजाद मेरे दिल पर इक ज़ख्म का निशाँ है

आग़ाज़-ए-ज़िन्दगी से अंजाम-ए-ज़िन्दगी तक
कुछ और क्या सफ़र में बस दर्द दरमियाँ है

ज़ख़्मी हुआ हूँ मैं ख़ुद अपने फ़साद-ए-दिल से
इक दीद-ए-यार ख़ातिर मुश्किल में मेरी जाँ है।।

🙂🙂🙃🙂🙂

©एक अजनबी

#दौर-ए-कर्ब : पीड़ा, बैचैनी से भरी जिंदगी @shivmere @Ayesha Aarya Singh @Preeti Bhushal @Rama Goswami @Sana naaz. R K Mishra " सूर्य " M R Mehata(रानिसीगं ) @poonam atrey @Gulzar-Book @Neelam Modanwal @bhole ki divani @nita kumari @M@nsi Bisht @Puja Udeshi @poetess Pratima Upadhyay @Richa Mishra Hema Shakya @AJAY NAYAK @Sethi Ji @AD Grk @Kiran kumari Patel @Ashutosh Mishra @Miss khan @Lalit Saxena @Anshu writer Mrs Sharma @Monika Rathee (Raisin Vimal) @shayri Dr.Mahira Khan मनोज मानव @meri_diary(R*) @Neel Jonee S

1,026 View

जीवन में..... नफ़रत को हज़ार मौक़े दो , कि वो प्रेंम में परिवर्तित हो जाये . लेकिन प्रेंम को एक भी बार मौंका मत दो , कि वह नफ़रत में बदल जायें ... -Tarachand Rathour . ©Tarachand Rathour

#sharadpurnima  जीवन में.....
नफ़रत को हज़ार मौक़े दो ,
कि वो प्रेंम में परिवर्तित हो जाये .
लेकिन 
प्रेंम को एक भी बार मौंका मत दो ,
कि वह नफ़रत में बदल जायें ...

-Tarachand Rathour 












.

©Tarachand Rathour
Trending Topic