पिछला साल गुजर गया,
यूं ही रूठते मनाते,
कुछ पल झुलस गए,
कुछ मिले खिलखिलाते,
पहली दफा है,
और बहुत ज्यादा है,
तुमसे सिर्फ तुमसे ही,
प्यार का इरादा है,
बहुत हुए इम्तिहान
मेरी चाहत के,
अब मुझे और न परख,
इसी साल आ जा,
मेरी बाहों में लरज कर,
बीच में पर्दा न रख।
©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#पिछला साल #रूठना #मनाना #पर्दा
#viral #viralreel #Trending #बोल_बेतौल