इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Lov
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #पसीना  इसे पानी समझने की भूल न कर
मेहनत की भट्ठी में कोयले से 
जलते हुए तन की भाफ है 
जो बचाती है मेरे मस्तिष्क को
वक्त के तनाव से गर्म होने से।
जो बचाती है मेरे अस्तित्व को
अहंकार की मोटी चर्बी होने से।
इसका आना प्रतीक होता है
मेरे तन के ऊर्जावान रहने का

©alka mishra
#विचार  क्यू घबराते हो तुम मै हूं ना साथ तेरे,माना की मुश्किल है डगर लेकिन तू रख हौसला,कैसी भी हो राह ये मां साथ हैं तेरी कैसी भी हों प्रस्थिति हर मोड़ पे,तेरी डाल बनूंगी मैं मां नही सिर्फ तेरी सुरक्षा कवच बनके हर मोड़ पे तेरे साथ रहूंगी,तू ना घबराना ना होना तू कभी उदास मैं हूं हर पल साथ तेरे,ना होना कभी भी तू हताश जब मां है तेरे साथ,तो हर मुश्किल हो जाएगी कुछ ही पलों में पार।।

©Shurbhi Sahu

मां का कवच

90 View

#उसने #nojohindi #nojolife #kisaan  पोंछ पसीना माथे का, वो दिन भर मेहनत करता है।
मिलती है, तब कहीं फसल,बस सिर्फ, पेट ही भरता है।
यदि कभी आपदा आ जाए ,तो कर्जा हो जाता भारी,
पेट काट कर कर्ज चुकता,यूं जीते जी मरता है।

©Kalpana Tomar

#उसने माथे का पसीना पोंछ कर कहा... #nojohindi #nojolife #kisaan

72 View

#nojotohindi #Change  मैंने सुना था कि,
 अगर किसी व्यक्ति को इस दुनिया में 
उसके गलत कामों की सजा मिलती है
 फिर उनका परवर्ती जीवन बेहतर हो जाता है...।

©Anupriya

#Change #Nojoto #nojotohindi #nojotophoto #nojotovideo Akash Adveeka Bhatia @gyanendra pandey गुरु देव Anjali saini @Mukesh Poonia रविन्द्र 'गुल' ek shayar BenZil (बैंज़िल) अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर @Satyajeet Roy

3,206 View

#ज़िन्दगी #किस्मत #मेहनत  थक गया हूँ जिंदगी से अब।
व्यर्थ मेहनत हूँ कर रहा....
किस्मत ही संग नहीं है जब।।

©Vikram Rawat
#Motivational  उसने माथे से पसीना पोछकर कहा
मैं अभी हारा नहीं...

©Sabir Siddique

उसने माथे से पसीना पोछकर कहा मैं अभी हारा नहीं... ©Sabir Siddique

72 View

Trending Topic