क्यू घबराते हो तुम मै हूं ना साथ तेरे,माना की मुश्किल है डगर लेकिन तू रख हौसला,कैसी भी हो राह ये मां साथ हैं तेरी कैसी भी हों प्रस्थिति हर मोड़ पे,तेरी डाल बनूंगी मैं मां नही सिर्फ तेरी सुरक्षा कवच बनके हर मोड़ पे तेरे साथ रहूंगी,तू ना घबराना ना होना तू कभी उदास मैं हूं हर पल साथ तेरे,ना होना कभी भी तू हताश जब मां है तेरे साथ,तो हर मुश्किल हो जाएगी कुछ ही पलों में पार।।
©Shurbhi Sahu
मां का कवच