पोंछ पसीना माथे का, वो दिन भर मेहनत करता है।
मिलती है, तब कहीं फसल,बस सिर्फ, पेट ही भरता है।
यदि कभी आपदा आ जाए ,तो कर्जा हो जाता भारी,
पेट काट कर कर्ज चुकता,यूं जीते जी मरता है।
©Kalpana Tomar
#उसने माथे का पसीना पोंछ कर कहा...
#nojohindi
#nojolife
#kisaan