इस ख़्याल को बदलें शायरी या शार्ट स्टोरी में #Dun
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कामयाबी #प्रेरक #मेहनत #नाम #काम  काम कुछ ऐसा करो दुनिया तुम्हारे पीछे चले।
भीड़ भरी लम्बी लाइन में क्यों लगना..
नाम कुछ ऐसा करो, जहाँ तुम खड़े हो जाओ वहीं से लाइन लगने लगे।।

©Rawat Vikram
#कविता #nojotohindi  पल्लव की डायरी
खुद की वकत नही,भेड़ चाल चलते है
मचल गये,आकर्षणों में अब हाथ मलते है 
तड़प तड़प कर,दुनियाँ के जालों में फँसते है
विजन और सोच अपना बने, वो फतह मंजिल करते है
राहो में कितने रुकावटे और तूफान आये
दुनियाँ को झुकाकर इतिहास रचते है
दुनियाँ के पीछे कियो चलना
खुद दुनियाँ को मुठ्ठी में रखकर चलना है
तासीर अपनी लिखकर मंत्र मुग्ध 
जग को करना है
                                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

मंत्र मुग्ध जग को करना है #nojotohindi

692 View

#विचार #duniya  खुद का व्यक्तित्व ऐसा हो कि
 दुनिया हमारे पीछे चले।

©Riti sonkar
#शायरी #nojotohindi #SanDeepDing #thought #Quotes #writer  रंग देख लीये बहुत इसी के, रंग मेहनत का दिखलाते हैं..।
दुनिया के पीछे क्यों चलना, आओ अपनी राह बनाते हैं..।।
💯🖋️🔥

©SanDeepDing

💯🖋️🔥 रंग देख लीये बहुत इसी के, रंग मेहनत का दिखलाते हैं..। दुनिया के पीछे क्यों चलना, आओ अपनी राह बनाते हैं..।। 💯🖋️🔥 -© @SanDeepDing

25,714 View

क्यों की यहां सभी आगे चलने में व्यस्त हैं पर पीछे चलने में भी एक अपना ही मजा है जो बस राही ही जान सकता हैं ©Sagar Anant Jog

#Motivational  क्यों की यहां सभी 
आगे चलने में व्यस्त हैं
पर पीछे चलने में भी 
एक अपना ही मजा है
जो बस राही ही जान सकता हैं

©Sagar Anant Jog

क्यों की यहां सभी आगे चलने में व्यस्त हैं पर पीछे चलने में भी एक अपना ही मजा है जो बस राही ही जान सकता हैं ©Sagar Anant Jog

9 Love

😒सुना है बहुत दिल तोड़े है तुमने। एक मेरा भी तोड़ दिया तो क्या गलत कर दिया। खैर मुझे तो छोड़ चले गए मेरे अपने। तुमने भी छोड़ दिया तो क्या गलत कर दिया। मोहब्बत में अपनी दिल से निभाउगा जानी अगर इस जन्म में मर गया तेरे लिए तो क्या गलत कर दिया...😒 ©Jaanive07

#nojatohindi #nojolove  😒सुना है बहुत दिल तोड़े है तुमने।
 एक मेरा भी तोड़ दिया 
तो क्या गलत कर दिया।
 खैर मुझे तो छोड़ चले गए मेरे अपने।
 तुमने भी छोड़ दिया 
तो क्या गलत कर दिया।
 मोहब्बत में अपनी दिल से निभाउगा जानी
अगर इस जन्म में मर गया तेरे लिए 
तो क्या गलत कर दिया...😒

©Jaanive07

सुना है बहुत दिल तोड़े है तुमने। #nojatohindi #nojolove

13 Love

Trending Topic