Praveen Jain

Praveen Jain "पल्लव" Lives in New Delhi, Delhi, India

अंतर मन जब हो उदास , कीजिये पल्लव की कविता का रसपान।

https://www.youtube.com/channel/UCkX46sY3opWriL7myxHxrFQ

  • Latest
  • Popular
  • Video

पल्लव की डायरी हर युग मे चलन व्यवस्था का बदला है कभी समाजिक व्यवस्था का चलन कभी पंचायते न्याय करती थी राजा रजवाड़े सब आये और गये मगर नैतिकता मूल रूप से सर्वोपरि रहती थी अब लोकतंत्र और संसदीय परम्परा है प्रतिनिधि सब जनता के होते है नीयत और सेवा का भाव हो तो कोई भी व्यवस्था सफल हो सकती है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"

#कविता #Likho  पल्लव की डायरी
हर युग मे चलन व्यवस्था का बदला है
कभी समाजिक व्यवस्था का चलन
कभी पंचायते न्याय करती थी
राजा रजवाड़े सब आये और गये
मगर नैतिकता मूल रूप से सर्वोपरि रहती थी
अब लोकतंत्र और संसदीय परम्परा है
प्रतिनिधि सब जनता के होते है
नीयत और सेवा का भाव हो तो
कोई भी व्यवस्था सफल हो सकती है
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#Likho नीयत और सेवा का भाव हो तो

12 Love

पल्लव की डायरी वातावरण दूषित, व्यबस्था मन को कसौटती है आपाधापी मची है जीवन मे खुराक मिलावटी और जहरीली मिलती है खिले है व्यसन के द्वार इनकी लतो से जीडीपी सरकारों की बढ़ती है डिप्रेशन और निराशा के अधीन जीवन जो रोगो को आमंत्रण देती है स्वस्थ रहना अब दूर की कौड़ी हो गया बीमारियों से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"

#कविता #Health  पल्लव की डायरी
वातावरण दूषित,
व्यबस्था मन को कसौटती है
आपाधापी मची है जीवन मे
खुराक मिलावटी और जहरीली मिलती है
खिले है व्यसन के द्वार
इनकी लतो से जीडीपी सरकारों की बढ़ती है
डिप्रेशन और निराशा के अधीन जीवन
जो रोगो को आमंत्रण देती है
स्वस्थ रहना अब दूर की कौड़ी हो गया
बीमारियों से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है
                                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#Health बीमारियो से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है

12 Love

पल्लव की डायरी चिंतवन की धारा ,संवेदना और सेवा से जोड़ते खुद के अंदर ईश्वर खोजते मिथ्याभावो की संरचना करके धर्म के नाम पर ढोंगी ठगते ये आडम्बर शाखों से मानवता के फूल गिरा देगे मसल देगे कौमो को ये शातिर एकता की खुशबू मिटा देगे सत्ता की करतूतें ऐसी ही रही कई विभाजन भारत मे करा देगे प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"

#कविता #phool  पल्लव की डायरी
चिंतवन की धारा
,संवेदना और सेवा से जोड़ते
खुद के अंदर ईश्वर खोजते
 मिथ्याभावो की संरचना करके
धर्म के नाम पर ढोंगी ठगते
ये आडम्बर शाखों से 
मानवता के फूल गिरा देगे
मसल देगे कौमो को ये शातिर
एकता की खुशबू मिटा देगे
सत्ता की करतूतें ऐसी ही रही
कई विभाजन भारत मे करा देगे
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#phool मसल देगे कौमो को ये शातिर

15 Love

पल्लव की डायरी आत्मनिर्भय कैसे बनते झूठ का यहाँ कारोबार है आपदाओं को अवसर बनाने की होड़ सियासतों के रोज लगते दाँव है आत्मसम्मान सब का खो रहा किस्मत आजमाने का नही मार्ग है फरेबों और झूठो ने गठ जोड़ बना लिया समस्याओं का खड़ा पहाड़ है सच्चाई की फजीहत हो गयी गुमराह सारा जहान है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"

#कविता #motivate  पल्लव की डायरी
आत्मनिर्भय कैसे बनते
झूठ का यहाँ कारोबार है
आपदाओं को अवसर बनाने की होड़
सियासतों के रोज लगते दाँव है
आत्मसम्मान सब का खो रहा
किस्मत आजमाने का नही मार्ग है
फरेबों और झूठो ने गठ जोड़ बना लिया
समस्याओं का खड़ा पहाड़ है
सच्चाई की फजीहत हो गयी
गुमराह सारा जहान है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#motivate आत्म निर्भर कैसे बनते

18 Love

पल्लव की डायरी अब खुद गुमराह है संसद एक दशक से विपक्ष का भार सह नही पाती है खुद एक समस्या बन गयी ज्वलन्त मुद्दों से भटकाकर चीरहरण जन जन का करती है पाशे शकुनि जैसे सत्ताधीशो के दाँव पर फिर भारत को लगाया जा रहा है शय्या पर लोकतंत्र लेटा हठी दुर्योजन सब नैतिकता खोता है गिरा कर स्तर संसद का हर मुद्दा दरकिनार करता है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"

#कविता #Budget23  पल्लव की डायरी
अब खुद गुमराह है 
संसद एक दशक से 
विपक्ष का भार सह नही पाती है
खुद एक समस्या बन गयी
ज्वलन्त मुद्दों से भटकाकर
चीरहरण जन जन का करती है
पाशे शकुनि जैसे सत्ताधीशो के
दाँव पर फिर भारत को लगाया जा रहा है
शय्या पर लोकतंत्र लेटा
हठी दुर्योजन सब नैतिकता खोता  है
गिरा कर स्तर संसद का
हर मुद्दा दरकिनार करता है
                                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#Budget23 शय्या पर लोकतंत्र लेटा

16 Love

पल्लव की डायरी एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल आजादी के दीवानो को ठुकराया जा रहा है काला चेहरा सत्ताधीशो का अंग्रेजो जैसा बर्ताव जनता से किया जा रहा है बढ़ गया जोर जुर्म इनका टेक्सो से भुखमरी का शिकार बनाया जा रहा है नैतिकता संवेदना और सँविधान से ना इनका वास्ता हठधर्मिता से देश चलाया जा रहा है भगतसिंह सुभाष चन्द नेहरू अम्बेडकर सब गौण सिर्फ वीर सावरकर का गुणगान किया जा रहा है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"

#कविता #Likho  पल्लव की डायरी
एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल
आजादी के दीवानो को ठुकराया जा रहा है
काला चेहरा सत्ताधीशो का
अंग्रेजो जैसा बर्ताव जनता से किया जा रहा है
बढ़ गया जोर जुर्म इनका
टेक्सो से भुखमरी का शिकार बनाया जा रहा है
नैतिकता संवेदना और सँविधान से ना इनका वास्ता
हठधर्मिता से देश चलाया जा रहा है
भगतसिंह सुभाष चन्द नेहरू अम्बेडकर सब गौण
सिर्फ वीर सावरकर का गुणगान किया जा रहा है
                                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#Likho एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल

24 Love

Trending Topic