Her
  • Latest
  • Popular
  • Video

जब जब चांद ने शर्म से पर्दा किया है, तब तब घनघोर अंधेरा हुआ है। खिलने दो कलियों को, महकने दो चमन, रोशन हो जहाँ और मन का भरम, फिर देखो खुशियों से खिलता चाँद, शीतल हवा में मुस्काते सितारे। ऐसी हो खूबसूरत दुनियां हमारी, जब तब हमको सिर्फ यह भरम हुआ है। written by:- संजय सक्सेना प्रयागराज। ©Sanjai Saxena

#कविता #Her  जब जब चांद ने शर्म से पर्दा किया है,
तब तब घनघोर अंधेरा हुआ है।
खिलने दो कलियों को, महकने दो चमन,
रोशन हो जहाँ और मन का भरम,
फिर देखो खुशियों से खिलता चाँद, 
शीतल हवा में मुस्काते सितारे।
ऐसी हो खूबसूरत दुनियां हमारी,
जब तब हमको सिर्फ यह भरम हुआ है।


written by:-
संजय सक्सेना
प्रयागराज।

©Sanjai Saxena

#Her

11 Love

नाम जो कभी नामी था,आज वो गुमनाम है, मिट गए हस्ब-ए-आरज़ू,आज वो बेनाम है । ऐ जवानी तू दर्प न कर,अपनी रवानी पर, थोड़े दिन का मेहमान है,तू ढलती शाम है ।। ©ANIL KUMAR,)

#मेरीलेखनी✍️ #anil_quotes #anilkumar #Shaayari  नाम जो कभी नामी था,आज वो गुमनाम है,
मिट गए हस्ब-ए-आरज़ू,आज वो बेनाम है ।
ऐ जवानी तू दर्प न कर,अपनी रवानी पर,
 थोड़े दिन का मेहमान है,तू ढलती शाम है ।।

©ANIL KUMAR,)

**चुप रहना सीख लिया** हमने सहना सीख लिया, दर्द को दिल में रखना सीख लिया। कहते तो बात और बिगड़ जाती, इसलिए खामोशी का गहना सीख लिया। शब्दों से चोट और गहरी लगती, हर जुबां पर सवाल ठहरती। सच कहने की कीमत चुकानी पड़ी, इसलिए अब चुप्पी अपनानी पड़ी। आंसू जो गिरते थे खुलकर कभी, अब आंखों के कोने में छिपते हैं सभी। हंसी भी जैसे बहाना बन गई, खुद से ही बात करना आदत बन गई। चुप रहकर भी सब समझ जाते हैं, अंदर की हलचल को पढ़ जाते हैं। हमने बेशक खामोश रहना सीखा, पर हर दर्द ने कुछ नया सिखा। अब शिकायत नहीं, कोई गिला नहीं, दिल में बस सब्र का सिलसिला सही। शब्दों से ऊपर रिश्ते रखना सीख लिया, हमने सहना और चुप रहना सीख लिया। ©Writer Mamta Ambedkar

#कविता #Her  **चुप रहना सीख लिया**  

हमने सहना सीख लिया,  
दर्द को दिल में रखना सीख लिया।  
कहते तो बात और बिगड़ जाती,  
इसलिए खामोशी का गहना सीख लिया।  

शब्दों से चोट और गहरी लगती,  
हर जुबां पर सवाल ठहरती।  
सच कहने की कीमत चुकानी पड़ी,  
इसलिए अब चुप्पी अपनानी पड़ी।  

आंसू जो गिरते थे खुलकर कभी,  
अब आंखों के कोने में छिपते हैं सभी।  
हंसी भी जैसे बहाना बन गई,  
खुद से ही बात करना आदत बन गई।  

चुप रहकर भी सब समझ जाते हैं,  
अंदर की हलचल को पढ़ जाते हैं।  
हमने बेशक खामोश रहना सीखा,  
पर हर दर्द ने कुछ नया सिखा।  

अब शिकायत नहीं, कोई गिला नहीं,  
दिल में बस सब्र का सिलसिला सही।  
शब्दों से ऊपर रिश्ते रखना सीख लिया,  
हमने सहना और चुप रहना सीख लिया।

©Writer Mamta Ambedkar

#Her Kartik Aaryan Kalki

13 Love

उल्फतों के शहर यहाँ बदरंग इनके किरदाऱ हैं किसको कहे अपना यहाँ तंग सोच के ये शिकार हैं, देखो ये काले दिल के और रंग हैं गोरे जूठी शान ओ शौकत इनकी भरे नफरतों के ख़ार हैं II ****** ©Kuldeep Dahiya "मरजाणा दीप"

#शायरी #seema #Her  उल्फतों के शहर यहाँ बदरंग इनके किरदाऱ हैं 
किसको कहे अपना यहाँ  तंग सोच के ये शिकार हैं,
                     देखो ये काले दिल के और रंग हैं गोरे 
जूठी शान ओ शौकत इनकी भरे नफरतों के ख़ार हैं II 
******

©Kuldeep Dahiya "मरजाणा दीप"

#Her Anupriya Sethi Ji Anshu writer Nîkîtã Guptā #seema.k*_-sailent_*write@

14 Love

當我第一次和你說話時,我從未想過你會成為我的生命和關係... ©Deep_26Nt

#Motivational #nojotoquotes #nojotohindi #Deep_26Nt #Quotes  當我第一次和你說話時,我從未想過你會成為我的生命和關係...

©Deep_26Nt

🔥🔥✨💖 "LoVe" 💖✨........ | ✍️ Nojoto | ©Deep_26Nt | https://nojoto.page.link/247G7 | Use my Referral Code: rajdeep5383 | #Deep_26Nt | #Nojoto | s | #nojotohindi | #Nojotovideo | #love | #Quotes | #viral | #vibes | #vibe | motivational shayari in english | motivational thoughts | motivational thoughts on success | motivational thoughts on life | best motivational thoughts |

12 Love

फर्श पे गिर के बिखर पड़े हैं, फिर भी, मैं मायूस नहीं छोड़ो, उनको टूटना ही था, आखिर वो सपने ही तो थे तुमने ही जब गलत समझा, तो दिल टूटना ही था कोई होता गैर, दिल पे न लेता मैं अफ़सोस, तुम तो मेरे अपने थें ©हिमांशु Kulshreshtha

 फर्श पे गिर के बिखर पड़े हैं,
फिर भी, मैं मायूस नहीं
छोड़ो, उनको टूटना ही था,
आखिर वो सपने ही तो थे
तुमने ही जब गलत समझा,
तो दिल टूटना ही था
कोई होता गैर, दिल पे न लेता मैं
अफ़सोस, तुम तो मेरे अपने थें

©हिमांशु Kulshreshtha

बस यूँ ही..

16 Love

Trending Topic