Her
  • Latest
  • Popular
  • Video

नाम जो कभी नामी था,आज वो गुमनाम है, मिट गए हस्ब-ए-आरज़ू,आज वो बेनाम है । ऐ जवानी तू दर्प न कर,अपनी रवानी पर, थोड़े दिन का मेहमान है,तू ढलती शाम है ।। ©ANIL KUMAR,)

#मेरीलेखनी✍️ #anil_quotes #anilkumar #Shaayari  नाम जो कभी नामी था,आज वो गुमनाम है,
मिट गए हस्ब-ए-आरज़ू,आज वो बेनाम है ।
ऐ जवानी तू दर्प न कर,अपनी रवानी पर,
 थोड़े दिन का मेहमान है,तू ढलती शाम है ।।

©ANIL KUMAR,)

**चुप रहना सीख लिया** हमने सहना सीख लिया, दर्द को दिल में रखना सीख लिया। कहते तो बात और बिगड़ जाती, इसलिए खामोशी का गहना सीख लिया। शब्दों से चोट और गहरी लगती, हर जुबां पर सवाल ठहरती। सच कहने की कीमत चुकानी पड़ी, इसलिए अब चुप्पी अपनानी पड़ी। आंसू जो गिरते थे खुलकर कभी, अब आंखों के कोने में छिपते हैं सभी। हंसी भी जैसे बहाना बन गई, खुद से ही बात करना आदत बन गई। चुप रहकर भी सब समझ जाते हैं, अंदर की हलचल को पढ़ जाते हैं। हमने बेशक खामोश रहना सीखा, पर हर दर्द ने कुछ नया सिखा। अब शिकायत नहीं, कोई गिला नहीं, दिल में बस सब्र का सिलसिला सही। शब्दों से ऊपर रिश्ते रखना सीख लिया, हमने सहना और चुप रहना सीख लिया। ©Writer Mamta Ambedkar

#कविता #Her  **चुप रहना सीख लिया**  

हमने सहना सीख लिया,  
दर्द को दिल में रखना सीख लिया।  
कहते तो बात और बिगड़ जाती,  
इसलिए खामोशी का गहना सीख लिया।  

शब्दों से चोट और गहरी लगती,  
हर जुबां पर सवाल ठहरती।  
सच कहने की कीमत चुकानी पड़ी,  
इसलिए अब चुप्पी अपनानी पड़ी।  

आंसू जो गिरते थे खुलकर कभी,  
अब आंखों के कोने में छिपते हैं सभी।  
हंसी भी जैसे बहाना बन गई,  
खुद से ही बात करना आदत बन गई।  

चुप रहकर भी सब समझ जाते हैं,  
अंदर की हलचल को पढ़ जाते हैं।  
हमने बेशक खामोश रहना सीखा,  
पर हर दर्द ने कुछ नया सिखा।  

अब शिकायत नहीं, कोई गिला नहीं,  
दिल में बस सब्र का सिलसिला सही।  
शब्दों से ऊपर रिश्ते रखना सीख लिया,  
हमने सहना और चुप रहना सीख लिया।

©Writer Mamta Ambedkar

#Her Kartik Aaryan Kalki

13 Love

फर्श पे गिर के बिखर पड़े हैं, फिर भी, मैं मायूस नहीं छोड़ो, उनको टूटना ही था, आखिर वो सपने ही तो थे तुमने ही जब गलत समझा, तो दिल टूटना ही था कोई होता गैर, दिल पे न लेता मैं अफ़सोस, तुम तो मेरे अपने थें ©हिमांशु Kulshreshtha

 फर्श पे गिर के बिखर पड़े हैं,
फिर भी, मैं मायूस नहीं
छोड़ो, उनको टूटना ही था,
आखिर वो सपने ही तो थे
तुमने ही जब गलत समझा,
तो दिल टूटना ही था
कोई होता गैर, दिल पे न लेता मैं
अफ़सोस, तुम तो मेरे अपने थें

©हिमांशु Kulshreshtha

बस यूँ ही..

16 Love

#શાયરી #hindi_poetry #ગઝલ #BirthDay #Hindi #Her  happy birthday 🎉 
🍁Miss Queen👑 

नटखटी है चुलबुली है
सीधी सादी  जलेबी है

क्या बखाने हम परी को 
ना  छेड़ो तो ही भली है

खून खराबा पसंद उसे
तभी पढ़ती डॉक्टरी है

भूल नही सकते कभी
प्रथम लिपि पर मिली है

क्या कहे उसके लिए
ट्विस्ट से भरी पड़ी है

कभी लगे बहुत प्यारी
कभी बाबा सन्यासी है

हंसी खुशी का खजाना
रुलाती वही सताती है

आज बर्थ डे है उनका
जो सबको लुभाती है

©प्रकाश " प्रिये"

#Her શાયરી હિન્દી Good Night શાયરી શાયરી પ્રેમ શાયરી દોસ્તી #BirthDay #ગઝલ #hindi_poetry #Hindi

135 View

#wishes  ક્યારેક ક્યારેક તો એવું થાય છે ને, 
કે જ્યારે  કોઇ મને ગમતી એટલે કે, 
મનગમતી વ્યકિત , 
ખબર નય કેમ એમ થાય છે કે , 
અંદર સતત આમ શું કેવાય કે, 
આમ કે છેને કંઈક આમ નવા, 
 Vaybreoni થવા લાગે , 
આમ અંદરથી.. ધ્રુજારી જેવુ, 
આમ છેને જ્યાં સુધી તે પાસે હોય ને, 
તે અંદર ને અંદર આમ એ પ્રકિયા , 
સતત ચાલું રહે છે, 
પછી એ જાય પછી રડવાનું  આવે... 
ખબર આમ કેમ થાય છે.....

©Dhara

𝓽𝓮𝓪𝓬𝓱𝓮𝓻 𝓯𝓸𝓻 𝔂𝓸𝓾

180 View

#Motivational #nojotoquotes #nojotohindi #NojotoFilms #Motivation #Rajdeep  Ilmo ayaa indhahayga ka socota marka aan eego sawirkaaga waqti ka dib!  Xanuunka xusuustaada ee maskaxda!  Raaxadan xanuunka badan, rafaadka kalinimadayda ayaa noqotay muuqaal...

©Rajdeep

🔥🔥✨💖 "Lovepain" 💖✨........✍️ nojoto #Rajdeep #Nojoto s #nojotohindi #Nojotovideo #NojotoFilms #Motivation #viral #vibes #vibe https ://nojoto.page.link/7XjGG Use my Referral Code: *rajdeep5383* ©Rajdeep

225 View

Trending Topic