बारिश में भीगना एक सुकून के पल का अहसास करना हमार
  • Latest
  • Popular
  • Video

मौसम भी आज़ फिर से सताने लगे हैं उनकी यादें भी रह-रह कर आने लगे हैं लोग कहते हैं वो बारिश में नहाने लगा हैं कैसे कहूं ग़म के आंसुओं को हम छुपाने लगे हैं आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा ©Abhishek Verma

#शायरी #sadShayari  मौसम भी आज़ फिर से सताने लगे हैं
उनकी यादें भी रह-रह कर आने लगे हैं
लोग कहते हैं वो बारिश में नहाने लगा हैं
कैसे कहूं ग़म के आंसुओं को हम छुपाने लगे हैं

आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा

©Abhishek Verma

#sadShayari

17 Love

#शायरी  बारिशों से भीगी हुई रातें,तेरी यादों का पैगाम लाती हैं,
हसकर गुजारे हुए लम्हे,दर्द भरी शाम लाती हैं।
तेरी यादों का हमला तो, चुपके से होता है कलेजे पर,
मगर ए कमबख्त हिचकियां, सरेआम आती हैं।।

©Abhishek Pandey

हिचकियां

153 View

किसी ने कहा उसे जुल्फे सवार लो तुम अपनी हमने भी कह दिया उनसे जनाब ये दौर सावन का चल रहा यहाँ तेज हवा और बारिश कि बुँदे जुल्फे सवरने नहीं देती , ✒️🖋️🖋️🖋️🖋️ ©Kuldeep singh rj09

 किसी ने कहा उसे जुल्फे सवार लो तुम अपनी 
हमने भी कह दिया उनसे जनाब 
ये दौर सावन का चल रहा यहाँ
 तेज हवा और बारिश कि बुँदे जुल्फे सवरने नहीं देती 


, ✒️🖋️🖋️🖋️🖋️

©Kuldeep singh rj09

love

15 Love

#विचार  बारिश और अहसास
खूबसूरत है तुम्हारा
 साथ।।

©Tania Aggarwal

बारिश और अहसास खूबसूरत है तुम्हारा साथ।। ©Tania Aggarwal

144 View

#कविता  मैने देखा वर्षा की एक बूँद 
सागर से उठती , सागर में मिलती 
तप्त धरती पर वाष्प बनती एक बूँद
मैने देखा वर्षा की एक बूँद 
आलोक से ही जन्म ले आती 
आलोक से ही फिर नश्‍वरता पाती
मैने देखा वर्षा की एक बूँद 
अप्रतिहत स्वर ले जीवन का 
औत्सुक्य-सजल पर शील-नम्र 
मैने देखा वर्षा की एक बूँद ....."नीर"

©Neeraj Neer

मैने देखा वर्षा की एक बूँद सागर से उठती , सागर में मिलती तप्त धरती पर वाष्प बनती एक बूँद मैने देखा वर्षा की एक बूँद आलोक से ही जन्म ले आती आलोक से ही फिर नश्‍वरता पाती मैने देखा वर्षा की एक बूँद अप्रतिहत स्वर ले जीवन का औत्सुक्य-सजल पर शील-नम्र मैने देखा वर्षा की एक बूँद ....."नीर" ©Neeraj Neer

153 View

#विचार #thought #Jindagi #Hindi #vafa  बरसे हुए पानी से, सीखे वफाऐं कोई,
बादल तो अक्सर, शहर बदल लिया करते हैं।!

©Madhu Arora
Trending Topic