Abhishek

Abhishek

  • Latest
  • Popular
  • Video

White एक पल को जो उनसे आंखें चार हो गईं, उजड़ी हुई ए जिंदगी गुलजार हो गई। पतझड़ के तरह बिखरे थे जो पेड़ बेजान होकर, उनके एक दीदार से बसंती बहार हो गई ।। ©Abhishek

#शायरी #love_shayari  White एक पल को जो उनसे आंखें चार हो गईं,
उजड़ी हुई ए जिंदगी गुलजार हो गई।
पतझड़ के तरह बिखरे थे जो पेड़ बेजान होकर,
उनके एक दीदार से बसंती बहार हो गई ।।

©Abhishek

#love_shayari शायरी

9 Love

#शायरी  बारिशों से भीगी हुई रातें,तेरी यादों का पैगाम लाती हैं,
हसकर गुजारे हुए लम्हे,दर्द भरी शाम लाती हैं।
तेरी यादों का हमला तो, चुपके से होता है कलेजे पर,
मगर ए कमबख्त हिचकियां, सरेआम आती हैं।।

©Abhishek Pandey

हिचकियां

153 View

#शायरी #rain  बारिशों भरे मौसम में तुम्हारा फोन जो आया है ,
अरसे से मायूस दिल मेरा खुल के मुस्कुराया है।
"भूले नहीं हम आपको "यूं दबे हुए लब्जो में,
यारी का पैगाम मेरे यार ने फरमाया है।।

©Abhishek Pandey

#rain

162 View

#शायरी  मैं हारा हर दर पर  बस उन्हें  मांगकर ,
मेरी मन्नतों के धागे अब गट्ठर मे बदल गए ।
जिनपर हम निछावर हुए इक उम्र हारकर ,
वक्त बेवक्त ओ सब बदल गए ।।

©Abhishek Pandey

मन्नतों के धागे

45 View

#शायरी #rakeeb  White उनसे बिछड़कर हम उनके यूं करीब हुए ,
खोकर अपनी खुशनसीबी हम तो बदनसीब हुए।
हमको न अंदेशा था उनकी आजाब_ए _फकीरी का,
उनके ईश्क में पागल हम रांझे से रकीब हुए।।

©Abhishek Pandey

#rakeeb

153 View

#शायरी #लाचार  White एक शख्स के आगे यारों, वो इस कदर लाचार हैं।
बस उन्ही की गली में, रुसवा हुए हर बार हैं।।
उनसे तो डायल न होते, दस अंक उम्मीद के।
प्रेम में पागल इन्ही के, मिस्ड कॉल की बौछार हैं।।

©Abhishek Pandey
Trending Topic