Younme
  • Latest
  • Popular
  • Video

तुम्हारी खुशबू से महकती हूं मैं, तुम्हारी बातें भी इत्र से कम नहीं, तुम्हारी मुस्कान से संवर जाती हूं मैं, तुम्हारी हंसी मेरे लिए मरहम से कम नहीं, तुमसे मिल कर जाने के बाद भी, मुलाकात होती है तुमसे, उस ख़्याल से दूरी ही अच्छी, जिसमें नज़र न आओ मुझे तुम कहीं, मेरे हर ख़्याल में होते हो तुम, सच पूछो तो जितना तुम हो मुझमें, इतना तो हम में भी हम नहीं, तेरे इश्क में सदके उतारती हूं इतने, कि लग जाए कोई नज़र तुझे, अब किसी नज़र में इतना दम नहीं ..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

#YouNme  तुम्हारी खुशबू से महकती हूं मैं, 
तुम्हारी बातें भी इत्र से कम नहीं,
तुम्हारी मुस्कान से संवर जाती हूं मैं,
तुम्हारी हंसी मेरे लिए मरहम से कम नहीं,
तुमसे मिल कर जाने के बाद भी,
 मुलाकात होती है तुमसे, 
उस ख़्याल से दूरी ही अच्छी,
जिसमें नज़र न आओ मुझे तुम कहीं,
मेरे हर ख़्याल में होते हो तुम, 
सच पूछो तो जितना तुम हो मुझमें,
 इतना तो हम में भी हम नहीं,
तेरे इश्क में सदके उतारती हूं इतने,
कि लग जाए कोई नज़र तुझे,
 अब किसी नज़र में इतना दम नहीं ..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

#YouNme

16 Love

 सहेली...
तेरी महोबत की रहेंम ने..
मेरा मजाक बना दिया...
आज राधा ने लाला को रुला दिया...
लाला....

©Mahesh Patel

सहेली... राधा... लाला....

162 View

#शायरी  इबादत में महबूब, महबूब में खुदा दिखता है ।जिधर जाए नजर बस हमनवां दिखता है । हर हसरतें हर ख्वाइशें उनसे शुरू उन पर खतम, इससे आगे अब और कहां दिखता है ।।      [ ravi [

©Ravi Ranjan Kumar Kausik

हमनवां @sana naaz @Priya PФФJД ЦDΞSHI @Neel @angel rai

1,728 View

#अंजाम_दिल_का #NonotoShayari #nojatoquotes #nojatolove #nojohindi #nojolife  अंजाम दिल की बातों का, अब समझ आया है।
जब कोई दिल के , इतने करीब आया है।

पागल है दिल तो यह, सुनता नहीं था,
जब जब बहका ये, धोखा ही खाया है।

गुजरे है तूफ़ा कई, छाई रज किस्मत में,
उड़ती है धूल; जब भी, प्यार से सहलाया है।

दर्द और दिल का ये, रिश्ता अजीब है।
टूटा दिल, दर्द! कभी याद ने रुलाया है।

कभी पास साहिल के, कभी मझधार में,
किस्मत ने हमें, कई बार आजमाया है

जागा विश्वास अब, खुशियों की दस्तक है
उम्मीद के चिरागों ने, दिल जगमगाया है।

©Kalpana Tomar
#jazbaatbygarima #younmeforever #Quotes #YouNme #insta  मेरी चित्रकारी कुछ ऐसा रंग लाये
कि तस्वीर बनाऊं तुम्हारी
और तू तस्वीर से निकल आये
कि पेंसिल से बनाऊं लकीरें तुम्हारी
और तकदीरे मेरी तुमसे जुड़ जाये
कि बनाऊं मैं घर तुम्हारा 
और मेरे घर के रास्ते 
तुम्हारी तरफ मुड़ जाये
एक झूला बनाऊं उसपर तुम्हें बिठाऊं
और पास बैठकर मैं तुम्हारे
कन्धों पर अपना सिर टिकाऊं
काश मुझपर खुदा की
कुछ ऐसी रहमत हो जाये
कि मैं जो भी बनाऊं वो सच हो जाये
मेरी चित्रकारी कुछ ऐसा रंग लाये.

©Garima Srivastava
#erotica #YouNme  ఎదురుచూపులు పెంచినా,
ఏమున్నవే పిల్లా...
కనుల నిండుగా,
మైమరిచె నీ సొగసు,
మైనమంటిన పెదాలు,
మత్తుగా నీ వొంపులు,
మళ్లి,మళ్లి చూడలనిపించే నీ చీర కట్టులు 
ఆహా అనిపించె అందం
అది చూడడానికేనేమో నేనుంది అనేలా....!

©Reddy Awesome

#YouNme

81 View

Trending Topic