Garima Srivastava

Garima Srivastava

  • Latest
  • Popular
  • Video

वो वक्त को वहीं रोक लेना चाहता है जब चाय का शौकीन ना होते हुए भी वो मुझे चाय पे बुलाता है.. ©Garima Srivastava

#teatime #Quotes  वो वक्त को वहीं रोक लेना चाहता है 
जब चाय का शौकीन ना होते हुए भी 
वो मुझे चाय पे बुलाता है..

©Garima Srivastava

#teatime love#hindi#shayari#jazbaat_by_garima#instagram

18 Love

हम दोनों ही जानते हैं कि एक दिन बिछड़ना है हमें फिर भी नजदीकियां दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है ©Garima Srivastava

#jazbaat_by_garima #love❤️ #soulmate #Quotes #Hindi  हम दोनों ही जानते हैं कि एक दिन बिछड़ना है हमें 
फिर भी नजदीकियां दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है

©Garima Srivastava

Unsplash दुनियां की इस भीड़ में एक तुम्हीं से हम टकराए हैं अब बस तुम अपना लगने लगे हो बाकी सब लगते पराए हैं ©Garima Srivastava

#jazbaat_by_garima #lovelife #Hindi #insta  Unsplash दुनियां की इस भीड़ में 
एक तुम्हीं से हम टकराए हैं 
अब बस तुम अपना लगने लगे हो 
बाकी सब लगते पराए हैं

©Garima Srivastava

हम हाथ बढ़ाए और तुम्हें थाम लें जो राह पर चले और कदम तुम्हारे मिल जाएं जो सोचें तुम्हें और तुम करीब आ जाओ जो मांगू दुआ और तुम क़ुबूल हो जाओ ©Garima Srivastava

#jazbaat_by_garima #nojoto_hindi #lovequotes #insta  हम हाथ बढ़ाए
 और तुम्हें थाम लें 
जो राह पर चले
 और कदम तुम्हारे मिल जाएं 
जो सोचें तुम्हें 
और तुम करीब आ जाओ
जो मांगू दुआ 
और तुम क़ुबूल हो जाओ

©Garima Srivastava

White इन नजरों को कोई नजारे अच्छे नहीं लगते ये मौसम सुहाने ये बारिश की फुहारे ये नदियां के किनारे अच्छे नहीं लगते अच्छी लगने लगी है बस बातें तुम्हारी अब हम खुद को बिना तुम्हारे अच्छे नहीं लगते ©Garima Srivastava

#jazbaat_bt_garima #love_shayari #Hindi #insta  White इन नजरों को कोई नजारे अच्छे नहीं लगते
ये मौसम सुहाने ये बारिश की फुहारे 
ये नदियां के किनारे अच्छे नहीं लगते
अच्छी लगने लगी है बस बातें तुम्हारी 
अब हम खुद को बिना तुम्हारे अच्छे नहीं लगते

©Garima Srivastava

थोड़ी सी ठंड थोड़ी सी धुंध गर्म गर्म चाय और थोड़े थोड़े तुम अच्छे लगते है ©Garima Srivastava

#jazbaat_by_garima #GingerTea #shayaari #Quotes  थोड़ी सी ठंड थोड़ी सी धुंध 
गर्म गर्म चाय और थोड़े थोड़े तुम 
अच्छे लगते है

©Garima Srivastava
Trending Topic