father's_day
  • Latest
  • Popular
  • Video

White बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे, जहां चाहा रो लेते थे.! पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसुओ को तन्हाई ..!! ©Sam

#Tameez  White बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे, जहां चाहा रो लेते थे.!

पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसुओ को तन्हाई ..!!

©Sam

#Tameez e Tanhaai

17 Love

White खुश रहने का मंत्र खुश रहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, बस अपने पास मौजूद चीजों की कद्र करनी आनी चाहिए। जो मिल गया उसका शुक्र मनाओ, और जो नहीं मिला उसके लिए खुद को दुखी मत करो। खुशियां बाहर नहीं, हमारे अंदर होती हैं। जब हम दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं, तो वो खुशी लौटकर हमारे पास ही आती है। अंत में… जिंदगी बहुत छोटी है, इसे दिल से जियो। जो लोग तुम्हें प्यार करते हैं, उनके लिए वक्त निकालो। जो तुम्हारे साथ हैं, उनकी कद्र करो। छोटी-छोटी खुशियों में ही असली जिंदगी बसती है… बस उन्हें महसूस करना आना चाहिए! ©Preeti

#fathers_day #Quotes #viral #AI  White खुश रहने का मंत्र

खुश रहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, बस अपने पास मौजूद चीजों की कद्र करनी आनी चाहिए। जो मिल गया उसका शुक्र मनाओ, और जो नहीं मिला उसके लिए खुद को दुखी मत करो। खुशियां बाहर नहीं, हमारे अंदर होती हैं। जब हम दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं, तो वो खुशी लौटकर हमारे पास ही आती है।

अंत में…

जिंदगी बहुत छोटी है, इसे दिल से जियो। जो लोग तुम्हें प्यार करते हैं, उनके लिए वक्त निकालो। जो तुम्हारे साथ हैं, उनकी कद्र करो। छोटी-छोटी खुशियों में ही असली जिंदगी बसती है… बस उन्हें महसूस करना आना चाहिए!

©Preeti

White जिस पिता से अपनी हर जिद मनवाती थीं उसी पिता से अब कुछ भी कहने में संकुचाती हैं ये बेटियां भी शादी के बाद कितनी बदल जाती हैं ©Garima Srivastava

#jazbaat_by_garima #fathers_day #Emotions #Quotes #insta  White जिस पिता से अपनी हर जिद मनवाती थीं
उसी पिता से अब कुछ भी कहने में संकुचाती हैं
ये बेटियां भी शादी के बाद कितनी बदल जाती हैं

©Garima Srivastava

White गुजारिश है उस रिफाकत को इस तूरब पर रिश्ता फरकत ना करें जिंदगी की राहों में मिलेंगे मुख़ालिफ़ हिफाजत करने वालों का हमेशा कदर करें ।। ©℘ųཞŋą ƈɧąŋɖཞą ཞąŋą

#ପ୍ରେରଣା #Motivation  White गुजारिश है उस रिफाकत को
इस तूरब पर रिश्ता फरकत ना करें
जिंदगी की राहों में मिलेंगे मुख़ालिफ़
हिफाजत करने वालों का हमेशा कदर करें ।।

©℘ųཞŋą ƈɧąŋɖཞą ཞąŋą

#Motivation

10 Love

White औलाद को नए जूते और नए कपड़ों में देख कर ख़ुद, पुराने जूते और कपड़े पहन कर मुस्कुराने वाली हस्ती को पिता कहते हैं✍️ ©आइ के एल

#मोटिवेशनल #fathers_day #father #Videos #Virel  White औलाद को नए जूते और नए कपड़ों में देख कर ख़ुद, पुराने जूते और कपड़े पहन कर मुस्कुराने वाली हस्ती को पिता कहते हैं✍️

©आइ के एल

White बालिका दिवस नन्हीं कली, कोमल सी प्यारी, सपनों से भरी दुनिया न्यारी। हर दिल का अभिमान बने, हर घर का सम्मान बने। चमकती किरण सी जो मुस्काए, सपनों का आकाश सजाए। पढ़ाई, खेल, हर कला में आगे, हर मुश्किल में हौसला बढ़ाए। मत रोको उसे, न बांधो पंख, उड़ने दो उसे अपने संग। वो भी है धरती का गौरव, जीवन का सुंदरतम स्वरूप। बालिका है तो जीवन खिलता, उससे सारा संसार है मिलता। चलो मनाएं ये दिवस खास, दे हर बालिका को सम्मान और आस। "बालिका दिवस पर संकल्प लें, हर बेटी का जीवन सुंदर बनें।" ©Writer Mamta Ambedkar

#कविता #fathers_day  White बालिका दिवस 

नन्हीं कली, कोमल सी प्यारी,
सपनों से भरी दुनिया न्यारी।

हर दिल का अभिमान बने,
हर घर का सम्मान बने।

चमकती किरण सी जो मुस्काए,
सपनों का आकाश सजाए।

पढ़ाई, खेल, हर कला में आगे,
हर मुश्किल में हौसला बढ़ाए।

मत रोको उसे, न बांधो पंख,
उड़ने दो उसे अपने संग।

वो भी है धरती का गौरव,
जीवन का सुंदरतम स्वरूप।

बालिका है तो जीवन खिलता,
उससे सारा संसार है मिलता।

चलो मनाएं ये दिवस खास,
दे हर बालिका को सम्मान और आस।

"बालिका दिवस पर संकल्प लें,
हर बेटी का जीवन सुंदर बनें।"

©Writer Mamta Ambedkar

#fathers_day

14 Love

Trending Topic