Karwa Chauth
  • Latest
  • Popular
  • Video

(करवाचौथ) सदा सुहागन रहूं हे माता विनती सुनो हमार लंम्बी उमरिया पिया की हो करती रहूं श्रृंगार सदा सलामत रहे पिया जी अर्चन करूं तोहार सात जन्म रहें साथ पिया का मेरा जीवन तार ©Krishna Shrivastav(राज़)

#कविता #Karwachauth  (करवाचौथ)



सदा सुहागन रहूं हे माता विनती सुनो हमार

लंम्बी उमरिया पिया की हो करती रहूं श्रृंगार

सदा सलामत रहे पिया जी अर्चन करूं तोहार

सात जन्म रहें साथ पिया का मेरा जीवन तार

©Krishna Shrivastav(राज़)

#Karwachauth

12 Love

#कविता #Karwachauth #ashraffani  चाँद शरमाया 
छलनी के 
छल से
तुमने उसको देखा 
की उसने 
तुमको देखा
इस खेल में 
तैयार 
मैं भी हूँ कूदने
समन्दर 
किनारे पे 
आया है डूबने

©Ashraf Fani【असर】

चाँद शरमाया छलनी के छल से तुमने उसको देखा या उसने तुमको इस खेल में तैयार मैं भी हूँ कूदने समन्दर किनारे पे आया है डूबने

72 View

#Karwachauth  चांद तो हर रोज आसमां में आता है,
मगर करवाचौथ बड़ी मन्नतों से आता है।
भूखे रहकर पूरे दिन चांद का इंतजार होता है, इसीलिए मेरा चांद जमीं पर उतर आता है ।

#Karwachauth 2023

63 View

आज उसने हमारे नाम को साक्षी मानकर , व्रत रखा है ... और दिन भर जमकर खाया है , कुछ मोहब्बत की कहानियाँ ऐसी भी होती हैं । ©amar gupta

#Karwachauth  आज उसने हमारे नाम को साक्षी मानकर , व्रत रखा है ...
और दिन भर जमकर खाया है ,
कुछ मोहब्बत की कहानियाँ 
ऐसी भी होती हैं  ।

©amar gupta

#Karwachauth

12 Love

#Karwachauth #Festival #forehead #Continue #Tinkling #bangles  माथे की बिंदिया चमकती रहें ,
हाथों में चुडिया खनकती रहें !
पैरों की पायल झनकती रहें ,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे !

©R.S.Meghwal
#कविता #Karwachauth #nojotohindi  पल्लव की डायरी
प्रीत उनसे जोड़कर,धर्म अपना निभाऊंगी
परम्पराओ की हर रीत,सजाऊँगी
सुहागिने बनकर कीमत साजन की बढ़ाऊगी
बनी रहे मंगल की बेला हमारे ऊपर
करवा चौथ की हर रस्म निभाऊंगी
सूरज चाँद चमके  जब तक गगन में
तब तक पिया की जिंदगानी चाहुगी
                                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#Karwachauth प्रीत उनसे जोड़कर,हर धर्म निभाऊंगी #nojotohindi

54 View

Trending Topic