Karwa Chauth
  • Latest
  • Popular
  • Video

सजीला चंद्रमा चंद इच्छाओं से सजा, चंद अपेक्षाओं से धुला, सजाया था स्वयं रूप। स्वयं का स्व तनिक बड़ा हो गया, इस युग के अनुरूप। हृदय कोमल ही खिला, मन निर्मल ही रहा, न बदला प्रेम का स्वरूप। निश्छल, निर्मल, सजल, सरल निर्बाध बहे सु रूप। इस प्रेम की छवि, उस रूप की रश्मि, कहां संजोती शुद्ध रूप? सूरज की गर्मी वायु की नर्मी, किसको देती अरूप? श्वेत है कण कण, रुपहला सा वर्ण, ये प्रेम का प्रतीक, बिल्कुल सटीक, बन गया चंद्रमा, आज सा न सजीला। आज सा न सजीला!! ©Nina

#कविता #Karwachauth  सजीला चंद्रमा

चंद इच्छाओं से सजा,
चंद अपेक्षाओं से धुला,
सजाया था स्वयं रूप।
स्वयं का स्व
तनिक बड़ा हो गया,
इस युग के अनुरूप।
हृदय कोमल ही खिला,
मन निर्मल ही रहा,
न बदला प्रेम का स्वरूप।
निश्छल, निर्मल,
 सजल, सरल
निर्बाध बहे सु रूप।

इस प्रेम की छवि,
उस रूप की रश्मि,
कहां संजोती शुद्ध रूप?
सूरज की गर्मी
वायु की नर्मी,
किसको देती अरूप?


श्वेत है कण कण,
रुपहला सा वर्ण,
ये प्रेम का प्रतीक,
बिल्कुल सटीक,
बन गया चंद्रमा,
आज सा न सजीला।
आज सा न सजीला!!

©Nina

#Karwachauth हिंदी कविता

17 Love

मैंने औरों की तरह कोई व्रत तो नहीं रखा आज तुम्हारे लिए लेकिन हाँ..... मंदिर की ऊंची सीढ़ियां चढ़ते वक़्त मन ही मन शिद्दत से दुआएं पढ़ते वक़्त हाथ जोड़ मंदिर की परिक्रमा करते वक़्त उम्मीदें भरी आँखों से मूरत को तकते वक़्त मन्नत का धागा बाँध सुकूँ लेकर उतरते वक़्त रब को अपनी अरदास सुनाकर गुजरते वक़्त तसल्ली से तुम्हारे बारे में सोचते वक़्त रात को चाँद को एकटक देखते वक़्त तुम्हारी लंबी उम्र की दुआ के साथ-साथ विश्वास, अपनेपन और मोहब्बत से बने अपने इस रिश्ते की भी लंबी उम्र की दुआ की है मैंने..!! -ख्याली_जोशी 🥀🥀 ©HUMANITY INSIDE

#Karwachauth #Quotes  मैंने औरों की तरह कोई व्रत तो नहीं रखा 
आज तुम्हारे लिए लेकिन हाँ.....

मंदिर की ऊंची सीढ़ियां चढ़ते वक़्त 
मन ही मन शिद्दत से दुआएं पढ़ते वक़्त 
हाथ जोड़ मंदिर की परिक्रमा करते वक़्त 
उम्मीदें भरी आँखों से मूरत को तकते वक़्त 
मन्नत का धागा बाँध सुकूँ लेकर उतरते वक़्त 
रब को अपनी अरदास सुनाकर गुजरते वक़्त 
तसल्ली से तुम्हारे बारे में सोचते वक़्त 
रात को चाँद को एकटक देखते वक़्त

तुम्हारी लंबी उम्र की दुआ के साथ-साथ विश्वास, 
अपनेपन और मोहब्बत से बने
अपने इस रिश्ते की भी लंबी उम्र की दुआ की है मैंने..!!

-ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE

#Karwachauth

11 Love

#कविता #Karwachauth #ashraffani  चाँद शरमाया 
छलनी के 
छल से
तुमने उसको देखा 
की उसने 
तुमको देखा
इस खेल में 
तैयार 
मैं भी हूँ कूदने
समन्दर 
किनारे पे 
आया है डूबने

©Ashraf Fani【असर】

चाँद शरमाया छलनी के छल से तुमने उसको देखा या उसने तुमको इस खेल में तैयार मैं भी हूँ कूदने समन्दर किनारे पे आया है डूबने

117 View

#Karwachauth  चांद तो हर रोज आसमां में आता है,
मगर करवाचौथ बड़ी मन्नतों से आता है।
भूखे रहकर पूरे दिन चांद का इंतजार होता है, इसीलिए मेरा चांद जमीं पर उतर आता है ।

#Karwachauth 2023

108 View

#Karwachauth #Quotes  नारी एक,रूप अनेक

नारी ने हर किरदार क़ो समस्थ रूप से हमारे जीवन
में अभिनय किया हैं हर बुरे वक़्त में हर दुःख सुःख में उन्होंने हमारा साथ दिया 
चाहे वो माँ हों, बहन हों, याँ बीवी हों,
ये मनुष्य आपके हर एक अहसान का सदैव ऋणी रहेंगा

आप सबकी मनोकामनायें पूरी हो



समस्थ नारी क़ो करवाचौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

©विपिन सेवक "

समस्थ नारी क़ो करवाचौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 🙏🏻 #Karwachauth

135 View

 सुहागिन हूँ मैं अपने सुहाग की
वे मेरी मांग के सिंधूर और
होंठो की लाली है
हे चंद्रमा उन्हें दीर्घायु करना
वही है हाथों का कंगन मेरे 
औऱ वही

मेरी खुशहाली है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...

#Karwachauth #शायरी#beingoriginal#couple#love#प्यार#nojoto#इश्क#मुहब्बत#youth#

253 View

Trending Topic