नारी एक,रूप अनेक
नारी ने हर किरदार क़ो समस्थ रूप से हमारे जीवन
में अभिनय किया हैं हर बुरे वक़्त में हर दुःख सुःख में उन्होंने हमारा साथ दिया
चाहे वो माँ हों, बहन हों, याँ बीवी हों,
ये मनुष्य आपके हर एक अहसान का सदैव ऋणी रहेंगा
आप सबकी मनोकामनायें पूरी हो
समस्थ नारी क़ो करवाचौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें
©विपिन सेवक "
समस्थ नारी क़ो करवाचौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 🙏🏻
#Karwachauth