चाँद शरमाया
छलनी के
छल से
तुमने उसको देखा
की उसने
तुमको देखा
इस खेल में
तैयार
मैं भी हूँ कूदने
समन्दर
किनारे पे
आया है डूबने
©Ashraf Fani【असर】
चाँद शरमाया
छलनी के छल से
तुमने उसको देखा
या उसने तुमको
इस खेल में तैयार
मैं भी हूँ कूदने
समन्दर किनारे पे
आया है डूबने