Anhoni
  • Latest
  • Popular
  • Video

जेब है फट गई ..गिर गए सारे रिश्ते, इंसानियत बिक गई वहसीपन के बाजार में, विषिपत समाज के विषिपत लोग, लाज_ शर्म घोलकर भी पी गए संसार में!! कब तक ? दरिंदगी का शिकार होती रहेगी, कब रुकेगा घिनौने वहिषयने खेल नंगा नाच।। न जाने और कितनी मासूमों की बली और चढ़ाई जाएगी, आज यह है.. तो न जाने कब किसकी बारी आएगी।। सोच कर उसे भयानक दरिंदगी को रूह भी छटपटाती है, चलते_ फिरते जिस्मों से भी सड़ी मानसिकता की गंदी बास आती है, कुंठित समाज के लोग जागेंगे नहीं। क्योंकि अभी रात है बाकी , तैयार हो जाते हैं पल में कैंडल जलाने को कुछ दिनों बाद जब एक और प्रियंका है, जल जाती!!😔🥹🙏 बाद ©Mau Jha

#Quotes #Anhoni  जेब है फट गई ..गिर गए सारे रिश्ते, 
इंसानियत बिक गई वहसीपन के बाजार में, 
विषिपत समाज के विषिपत लोग,
लाज_ शर्म घोलकर भी पी गए संसार में!!
कब तक ? 
दरिंदगी का शिकार होती रहेगी, 
कब रुकेगा घिनौने वहिषयने  खेल नंगा नाच।।
न जाने और कितनी मासूमों की बली और चढ़ाई जाएगी,
आज यह है..
 तो न जाने कब किसकी बारी आएगी।।
सोच कर उसे भयानक दरिंदगी को रूह  भी छटपटाती है,
चलते_ फिरते जिस्मों से भी सड़ी मानसिकता की गंदी बास आती है,
कुंठित समाज के लोग जागेंगे नहीं। 
क्योंकि अभी रात है बाकी ,

तैयार हो जाते हैं पल में कैंडल जलाने को कुछ दिनों 
बाद जब एक और प्रियंका है, जल जाती!!😔🥹🙏
बाद

©Mau Jha

#Anhoni

23 Love

#कविता #Anhoni  अपनी मर्जी से जिओ

उम्र बढ़ती है मगर हर उम्र का अपना मजा है
हर उम्र बहुत ख़ूबसूरती लेकर आती है
सब चीज का आनंद लो
बाल रंगनी है तो रंगिये न किसने रोका है
वजन कम करना है कीजिये ना
जो करना है जो पहनना है पहिनने ना
बच्चो के साथ बच्चे बनिये
पर गुमसुम सी जिंदगी ना जिये
अपने आपको किसी से कम ना समझे
तुम गोरी हो काली हो कोई फर्क नही पड़ता है
फर्क तुम्हारे व्यवहार से पड़ता है
किसी की तारीफ सुनने के लिए मत तैयार हो 
अपने मन को जो जचे वो कीजिये
कौन क्या कहेगा इसके पीछे मत भागिये
बच्चे सबको पसंद  क्यो आती है क्योकि
वो एकदम सीधे और सरल स्वभाव के होते है
उसके अंदर कोई छल कपट नही भरा रहता
बेडौल हो गए अब ये नही खाना है
 वो नही खाना है फिर क्या खाओगे
 खाना अच्छा खायेंगे तो ही मन सही रहेगा
 मन प्रसन्न रहेगा तो सब ठीक रहेगा
 और सब ठीक रहेगा जब  खुश रहोगे
 खुश रहिए मस्त रहिए 
                            किरण शर्मा
                            रायपुर छत्तीसगढ़

#Anhoni

7,821 View

#कातिल #हू #Anhoni  और फिर मैंने खुद का गला घोटा

किसी को शक भी नहीं हुआ 

अगर पकड़ा जाता तो 

बहुत हंगामा होता

©Asif khamosh

#Anhoni #कातिल #हू 😞😔🥺

99 View

#कविता #Anhoni  औरत
वो आये हैं जख्मों के निशान मिटाने के लिये ;
छेड़ेंगे फिर वही सुर ; मुझे सताने के लिये ।
लुटे हो किस तरह ! हँसके पूछता है हर कोई ;
इक सस्ता मजाक हो गया है जमाने के लिये ।
उफ! कितनी जिल्लत; कितना दर्द बहा था मेरी आँखों से;
मगर; लोगों को मसाला मिल गया भुनाने के लिये ।
जख्म नासूर बन गया; मेरा कानून के दायरे में ;
मगर;कोई ढूंढता रस्ता ; कद बढाने के लिये ।
कई खुश हैं चलो ; नदी के किनारे तो टूटे !
अब रस्ते कई खुलेंगे; प्यास बुझाने के लिये ।
फसाना-ए-गम किसे कहें "बादल" इन रुसवाइयों के आँगन में ;
  नाचेगा कौन ? अब मुझे फिर से हंसाने के लिये ।


रचना -यशपाल सिंह "बादल"

©Yashpal singh gusain badal'

औरत #Anhoni औरत वो आये हैं जख्मों के निशान मिटाने के लिये ; छेड़ेंगे फिर वही सुर ; मुझे सताने के लिये । लुटे हो किस तरह ! हँसके पूछता है हर कोई ; इक सस्ता मजाक हो गया है जमाने के लिये । उफ! कितनी जिल्लत; कितना दर्द बहा था मेरी आँखों से;

6,603 View

#मीम #Anhoni  She used to rescue me from all the problems because She loved me very much.
Then, one day I married her.

©Aditya Sarswati

#Anhoni

213 View

#विचार #Anhoni  झूट बोलने वाले और
 झूठा वायदा करने वालो की
 शक्ल बिगड़ जाती है 
एक बार आईना के सामने जाकर
 चेक ज़रूर करे

©akbar

#Anhoni

72 View

Trending Topic