White "यौवन ढूंढ़ता एक विचार"
मुझे कोई विचार यूँ तो परेशान नहीं करते ,
मगर जब वे कुलबुलाते हैं,
किसी मासूम बच्चे की मानिंद,
तब दया आती है उनपर,
भले ही वे कमजोर हों,
या नहीं ढूंढ़ पाए हों अपना अस्तित्व,
और अपना महत्व भी,
मगर वे भी तो हैं हिस्सा हैं इस संसार का,
उनको भी तपना होगा,
निखरना होगा,
हर शोध से गुजरना होगा,
अपना महत्व साबित करना होगा,
वे भी यौवन प्राप्त करेंगे एक दिन,
तब तक जरूरत है उनको संगरक्षण की,
जब तक वे अपनी योग्यता सिद्ध नहीं कर देते !
कल जाने किसका होगा!
कौन जवान होगा,
कौन प्रबल बन होगा,
न जाने कौन तब समय की आवाज बन जाये,
सबके दिल को आह्लादित कर जाए,
किसी महाविचार की तरह,
दुनियां का विचार बन जाये ।
©Yashpal singh gusain badal'
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here