White " याद"
बिछड़ गए हैं वो दोस्त सारे,
लगकर गले से कहा किये थे
तुम्हीं हो मेरे दिल के सहारे
रहेंगे हम भी सदा तुम्हारे,
संग में तुम्हारे, साथी तुम्हारे,
कहां वो वादे, कहां वो बातें,
मस्ती भरे दिन,उजली सी रातें,
रूठे थे मुझसे जब भी सवेरे,
आंखों में तब तब हंसे अंधेरे,
पाया तुझे तो सुकून मिला था,
खोकर तुझे हम जीवन ही हारे,
जिंदा हैं अब भी हसीन वो पल,
वो सवाल सारे, वो जवाब सारे ।
यशपाल सिंह बादल
©Yashpal singh gusain badal'
#याद